सार्वजनिक स्थान में जुआ खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. सार्वजनिक स्थान में जुआ खेलने वाले 5 आरोपी युवकों को छुईखदान पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश एवं नगदी रकम 1310 रूपये जप्त किया गया हैं और छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई हैं. ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डे एवं अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्ग दर्शन में जुआ सट्टा पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने लगातार कार्यवाही की जा रही है, अभियान के तहत 19 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर थाना छुईखदान पुलिस टीम द्वारा ग्राम अमलीडीहकला में आरोपी राजेश वर्मा पिता सूंदर लाल उम्र 24 साल, रोहित निषाद पिता बुधारू उम्र 35 साल, रमेश वर्मा पिता द्वारिका उम्र 35 साल, मोहित वर्मा पिता सुखचैन वर्मा उम्र 30 वर्ष एवं भोजराय यादव पिता गुनिराम उम्र 28 वर्ष निवासी अमलीडीहकला थाना छुईखदान जिला केसीजी को सार्वजनिक स्थान में ताश पत्ती से रुपए का हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पकड़ा गया. आरोपीयो से 52 पत्ती ताश एवं नगदी रकम 1310 रू जप्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 03 (2) जुआ एक्ट के तहत गिरफतार कर थाना छुईखदान में अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं. उक्त कार्यवाही में प्र.आर. गणपत नायक, आरक्षक सुशील पैंकरा, आर.विनोद पोर्ते, मुनेद्र ठाकुर, देवलाल ध्रुव, उदय बरेठ, प्रकाश सिदार की सराहनीय भूमिका रही.