सायकल व बाईक रैली निकाल लोगों को दिये नशामुक्ति का संदेश

पुलिस विभाग के तत्वाधान में हुआ आयोजन
स्वयंसेवी संस्थाओं ने बढ़-चढक़र लिया हिस्सा
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. पुलिस विभाग द्वारा नशामुक्ति को लेकर चलाये जा रहे निजात अभियान के तहत रविवार 26 जून को नगर में सायकल व मोटर सायकल रैली निकाली गई जिसमें जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारिक संघ के सदस्यों, कॉलेज तथा स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढक़र लिया. रैली अम्बेडकर चौक से प्रारम्भ होकर जयस्तम्भ चौक, बक्शी मार्ग, ईतवारी बाजार, -अमलीपारा चौक से वापस मुख्य मार्ग होते हुये अटल उद्यान पहुंची जहां रैली का समापन किया गया. ज्ञात हो कि एसपी संतोष सिंह के निर्देशन तथा ओएसडी अंकिता शर्मा व एएसपी संजय महादेवा के मार्गदशन में नारकोटिक्स/ड्रग्स व अवैध नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान निजात के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम 26 जून को आयोजित किया गया. प्रात: 7 बजे से सामूहिक दौड़, सायकिल व बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अनुविभाग खैरागढ़ के थाना खैरागढ़, ठेलकाडीह, गातापर, छुईखदान, घुमका व चौकी जालबान्धा के अधिकारी/कर्मचारीयों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. रैली में लगभग 400 से 500 नागरिक शामिल हुये जिन्होंने नशे से दूर लोगों को नशामुक्ति का संदेश दिया. निजात अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुये छात्र-छात्राओं तथा नागरिकों को ड्रग्स, नारकोटिक्स, नशीला पदार्थ, सीरिंज, नशीले टेबलेट इत्यादि अवैध नशा न करने जागरूक किया गया. समापन अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं, समाजसेवी संगठनों व युवाओं को निजात कार्यक्रम में उनके सहयोग व इस मुहीम में स्वस्फूर्त भागीदारी के लिये पुलिस अधीक्षक राजनांदगाव द्वारा जारी प्रसंशा पत्र भी प्रदान किया गया. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि नीलांबर वर्मा, टीएसी सदस्य व सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, उत्तम सिंह ठाकुर, भीखमचंद छाजेड़, पार्षद विनय देवांगन, अजय जैन, चंद्रशेखर यादव, दीपक देवांगन, कमलेश कोठले व अरुण रंगलानी उपस्थित रहे. रैली में एसडीओपी दिनेश कुमार सिन्हा के निर्देशन में थाना प्रभारी खैरागढ़ निलेश पांडे, थाना प्रभारी छुईखदान राजेश साहू, थाना प्रभारी घुमका गोपाल वैश्य, थाना प्रभारी ठेलकाडीह कोमल नेताम, थाना प्रभारी गातापार जितेंद्र डहरिया, चौकी प्रभारी जालबांधा श्रीमती बिल्कीश खान सहित पुलिस के जवानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

नशामुक्ति के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं ने दर्ज कराई सहभागिता
पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत साईकल व बाइक रैली के आयोजन में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई. इस दौरान निर्मल त्रिवेणी महाअभियान, योग समिति, श्रीराम गौ सेवा समिति, इकरा फॉउंडेशन सहित नगर की अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं ने हिस्सा लिया. बाइक रैली में महाअभियान संयोजक सूरज देवांगन, उमेद पटेल, गौतम सोनी, शमशुल होदा खान, याकूब खान, किशन सारथी, पत्रकार संघ उपाध्यक्ष श्रेयांश सिंह, प्रेस एसोसिएशन अध्यक्ष नीलेश यादव, प्रेस क्लब से यतेंद्रजीत सिंह, किशोर सोनी, जितेंद्र यादव, सेवा समिति के मारुति शास्त्री, नितेश जैन, करण यादव, शुभम यादव, हर्ष शर्मा, मयूरी सिंह, नित्य शरण सिंह, चन्द्रकांत बिदानी, ड्रीम्स अकादमी के लाखेश्वर जंघेल, राकेश चंदवानी, नरेंद्र श्रीवास, राजेश मिश्रा, अनुराग सिंह, कमलेश्वर सिंह, आशीष सिंह, विनोद रावटे सहित नागरिक शामिल हुये.