Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
KCG

सामूहिक श्रमदान से खैरागढ़ के महादेव घाट की बदल रही तस्वीर

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। स्वच्छ भारत अभियान के तहत चल रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में खैरागढ़ नगर पालिका परिषद ने सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर एक अनुकरणीय पहल की है। नगर के दाऊचौरा स्थित पावन महादेव घाट पर बीते चार दिनों से चल रहे सफाई अभियान ने घाट का स्वरूप पूरी तरह बदल दिया है। गंदगी से पट चुके इस पावन स्थल पर अब रंग-रोगन, सौंदर्यीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य जोरों पर है।

महादेव घाट की स्वच्छता में पालिका के स्वच्छता कर्मियों और कमांडो के साथ अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि अपना सक्रिय योगदान दे रहे है वहीं आत्मनिर्भर खैरागढ़ अभियान से जुड़े सेवाभावी कार्यकर्ता और निर्मल त्रिवेणी महाअभियान के कर्मठ स्वयंसेवी यहाँ सेवा देने निस्वार्थ भाव से जुट रहे है। यहीं कारण है कि सामुदायिक सहभागिता से चला यह अभियान नगर में स्वच्छता और जनसहयोग का मिसाल बन रहा है।

नगर पालिका परिषद खैरागढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कोमल ठाकुर ने बताया कि घाट की संपूर्ण सफाई और सौंदर्यीकरण उपरांत शनिवार 27 सितंबर की संध्या को गंगा आरती का आयोजन होगा। नवरात्रि के पावन अवसर पर होने वाले इस आयोजन में हजारों श्रद्धालु दीपदान करेंगे जिससे महादेव घाट आध्यात्मिक आभा से आलोकित होगा।

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गिरिजा नंद चंद्राकर ने संगीत नगरी खैरागढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों और बाहर निवासरत श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक गंगा आरती में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए और अपनी जीवनदायनी नदियों को बचाने महत्वपूर्ण योगदान दे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page