सब्जी भरकर जा रही महिंद्रा बोलेरो पिकअप पेड़ से टकराने से ड्राइवर की मौके पर मौत
सत्यमेव न्यूज राजनांदगांव. टेड़ेसरा-अंजोरा बाईपास के पहले हमारा ढाबा हमारा (पेट्रोल पंप)के पास महिंद्रा बोलेरो पिकअप की पेड़ से टकराने से ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। घटना सुबह समय लगभग 4:25 बजे की बताई जा रही है। मौत के खबर सुनते ही सोमनी पुलिस मौके पर तुरंत पहुंचकर 112 की मदद से मृतक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मौत घोषित कर दिया। सोमनी पुलिस ने बताया कि पीछे से आ रही मेटाडोर टक्कर मार दिया। जिससे महिंद्रा पिकअप क्रमांक सीजी 07 बी क्यूं 5617 को जोरदार ठोकर मार दिया। पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ पर जा टकराई। जिससे सिंन्हा ब्रदर्स के चालक हरीश सिन्हा पिता पोषण सिंन्हा उम्र लगभग 40 वर्ष दुर्ग जिला के रहने वाले झोला (तीरगा) निवासी का मौके पर मौत हो गई। आसपास के लोगों ने बताया की अपने बाडी से सब्जी लेकर मंडी जाने के लिये निकला था। जो की चाय पीने के लिये हमारा ढाबा के समीप ही पहुंचा था। तभी पीछे से आ रही। आईसर मेटाडोर पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी महिंद्रा पिकप बोलेरो में रोज की तरह फूल गोभी एवं प्याज भाजी भरकर सब्जी मंडी लेकर जा रहे थे। जो आधे रास्ते में हादसा का शिकार हो गया।