Advertisement
राजनांदगांव

सनातन धर्म परिषद् महासभा का सम्मेलन संपन्न

राष्ट्रीय अध्यक्ष पं.अरूण मिश्रा रहे मौजूद

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. नगर के शिव मंदिर परिसर में गुरूवार 25 अगस्त को सनातन धर्म परिषद् महासभा का सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न हुआ. दोपहर 12 बजे से सम्मेलन का शुभारंभ सनातन धर्म महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं.अरुण मिश्रा द्वारा किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पं.उत्कर्ष भट्ट प्रदेश अध्यक्ष सनातन धर्म महासभा छग ने किया वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में समग्र ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पं.मिहिर झा उपस्थित रहे. सनातन धर्म सभा को संबोधित करते हुए जगन्नाथपुरी से पधारे पं.आचार्य राजेंद्र शास्त्री ने हिंदू धर्म में धर्मांतरण विषय को बहुत गंभीर बताते हुये कहा कि धर्मांतरण को रोकने के लिये सनातन धर्म को जन-जन तक पहुंचाने का काम ब्राह्मणों के ऊपर है. ब्राह्मण अपने आचार-विचार तथा शास्त्रोक्त उदाहरण देकर सनातन धर्म को अपनाएं रखने के लिए वृहद कार्ययोजना बनाकर काम करना समय की आवश्यकता बताया. राष्ट्रीय अध्यक्ष पं.अरुण मिश्रा ने आगामी दिसंबर माह में भिलाई में सनातन धर्मावलंबियों का विशाल सम्मेलन आयोजन करने की जानकारी दी जिसमें देश के जाने माने सनातन धर्मावलंबी भाग लेंगे. सनातन धर्म सम्मेलन में योगी आदित्यनाथ का भी आगमन होने की जानकारी उनके द्वारा दी गई. वक्ताओं ने सनातन धर्म के लिए प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए इस संस्था से जुडक़र सनातन धर्म के प्रचार प्रसार को आगे बढ़ाने सतत काम करने की शपथ दिलाई. इस अवसर पर खैरागढ़ विप्र समाज के अध्यक्ष मिहिर झा, सुनीलकांत पांडे, मनोज शर्मा, झुमुक तिवारी, विभास पाठक, वैभव पाठक, धनेश्वर दुबे, कमलेश तिवारी, बंसी लाल शर्मा, लक्ष्मी तिवारी, धर्मेंद्र दुबे, देवी प्रसाद दुबे, पं.मनहरण तिवारी, आचार्य राजेंद्र शास्त्री, पंडित रक्षानंद झा व प्रकाश पाठक सहित बड़ी संख्या में विप्रजन उपस्थित थे. श्रीमती संजू शर्मा ने सनातन धर्म की व्याख्या सस्वर तरीके से की. आभार प्रदर्शन पं.मिहिर झा द्वारा किया गया. खैरागढ़ जिले में एक वृहद आयोजन सनातन धर्म के होने का निश्चय किया गया है जिसमें साध्वी ऋतंभरा सहित देश के जाने-माने अधिवक्ता एवं सनातन धर्म के पीठाधीश्वर भाग लेंगे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page