Advertisement
Uncategorized

श्री-सीमेंट के सण्डी लाइमस्टोन के लिये होगी पर्यावरणीय लोक सुनवाई

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़. छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल नया रायपुर द्वारा मेसर्स श्री सीमेंट लिमिटेड के प्रस्तावित सण्डी लाइमस्टोन ब्लॉक परियोजना के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति प्रक्रिया के अंतर्गत लोक सुनवाई आयोजित की जाएगी। यह सुनवाई 11 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे ग्राम बुंदेली स्थित सरस्वती शिशु मंदिर (बिजली सबस्टेशन के पीछे मैदान, पंडरिया चौक) तहसील छुईखदान में संपन्न होगी। यह सुनवाई अपर कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी जिन्हें प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रस्तावित परियोजना अंतर्गत चूना पत्थर खनन कार्य ग्राम: सण्डी, पण्डरिया, बुंदेली, विचारपुर एवं भारदगोंड (तहसील छुईखदान) के क्षेत्रों में किया जाना प्रस्तावित है। परियोजना का खनन क्षेत्रफल 404 हेक्टेयर है जिसमें 3.64 मिलियन टन प्रति वर्ष चूना पत्थर उत्पादन क्षमता निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त खनन प्रक्रिया में उत्पन्न अपशिष्ट 5.128 मिलियन टन प्रति वर्ष, टॉप सॉइल 0.0409 मिलियन टन, तथा रोम रिजेक्ट्स 0.182 मिलियन टन अनुमानित हैं। खनन कार्य के साथ-साथ परियोजना में प्राइमरी क्रशर (1200 टीपीएच), सेकेंडरी क्रशर (400 टीपीएच) तथा वॉबलर इंस्टॉलेशन का भी प्रस्ताव है। यह परियोजना क्षेत्र के औद्योगिक एवं खनिज विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी सृजित करेगी। हालांकि इसके पर्यावरणीय प्रभावों के आकलन के लिये यह लोक सुनवाई महत्वपूर्ण चरण है। इस लोक सुनवाई में संबंधित ग्रामों के नागरिक, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाएँ तथा इच्छुक व्यक्ति अपने सुझाव, आपत्तियाँ एवं अभिमत प्रस्तुत कर सकेंगे। प्राप्त अभिमतों के आधार पर परियोजना की पर्यावरणीय स्वीकृति प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। ज्ञात हो कि पूर्व में सीमेंट फैक्ट्री खोल जाने को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page