Advertisement
राजनांदगांव

श्री रुक्खड़ विहार में पौने चार एकड़ भूमि में रोपे जाएंगे 700 फलदार पौधे

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. श्री रुक्खड़ विहार में इस वर्ष 700 से अधिक फलदार पौधों का रोपण किया जायेगा. लालपुर के पौने चार एकड़ की भूमि में स्थित गौशाला परिसर में इस बार वृहद पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया जिसमें गौ वंशों के विहार और अन्य जीव जंतुओं के आहार को ध्यान में रखते हुये फलदार पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है. श्री रुक्खड़ स्वामी ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष रामकुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में गौशाला में कुल 70 गौ वंश हैं, जिसमें कुछ गिर प्रजाति की गायें और ज् यादातर देशी प्रजाति की गौ माता शामिल हैं. सभी गौ वंशों की सेवा व संरक्षण मंदिर ट्रस्ट के माध्यम से ही किया जा रहा है श्री सिंह ने बताया कि फलदार पौधों के रोपण के पीछे भी लक्ष्य जीव जंतुओं को आहार उपलब्ध कराना है. बीते सालों में यहाँ कुछ पौधों का रोपण किया गया था जो अब बड़े हो चुके हैं.

10 साल में विकसित हुई गौशाला

पूर्व में उक्त भूमि पर अतिक्रमण हुआ था साथ ही कुछ स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे भी हो चुके थे. ट्रस्ट के उपाध्यक्ष भागवत शरण सिंह ने बताया कि धीरे-धीरे जमीन को समतल कराकर गौशाला का निर्माण कराया गया. जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया और गिर प्रजाति की गौ वंशों के साथ छोड़ी गायों को भी स्थान दिया गया. सीमित संख्या में गायों को रखकर उनके बेहतर रख-रखाव का लक्ष्य रखा गया है. श्री रुक्खड़ विहार में पौधारोपण में नाबार्ड भी सहयोग करेगा जिसके ट्रस्ट समिति के सदस्यों से नाबार्ड के अधिकारियों की चर्चा चल रही है. इस वर्ष न केवल वृहद स्तर पर पौधे रोपे जाएंगे बल्कि उनको संरक्षित करने के लिये भी उचित उपाय किये जायेंगे. श्रावण महोत्सव में पौधारोपण को लेकर ट्रस्ट समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें वृहद पौधारोपण की कार्य योजना तैयार की गई साथ ही श्रावण माह में ही पौधे रोपने का निर्णय लिया गया.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page