बकरी चराने गये अधेड़ से कार चालक ने की मारपीट
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के टिकरापारा वार्ड में बकरी चराने गये अधेड़ के साथ कार चालक सहित उनके साथियों ने जमकर मारपीट की है. जानकारी अनुसार प्रार्थी संत यादव पिता पुरूषोत्तम यादव उम्र 48 वर्ष निवासी नया टिकरापारा खैरागढ़ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह रविवार 31 जुलाई को लगभग 4 बजे बकरी चराकर अपने घर वापस जा रहा था तभी बाईपास पुल के पास एक सफेद रंग की कार क्र.सीजी 07-5759 में संस्कार नाम का युवक बैठा हुआ था जिसने कार रोककर संत से कहा कि रोड तेरे बाप की है क्या, यह कहकर गंदी-गंदी गाली देते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये संस्कार तथा उसके 3 साथियों ने हाथ-मुक्का, लाठी व छाता से मारपीट की जिससे संत के कमर, जांघ, पीठ व हाथ में चोट लगी है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी संस्कार सहित 3 अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.