शासकीय पॉलीटेक्निक खैरागढ़ में नशा निवारण दिवस पर रचनात्मक कार्यक्रम, विद्यार्थियों ने दी जागरूकता की मिसाल

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर शासकीय पॉलीटेक्निक खैरागढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्लोगन लेखन, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम में छात्रों ने प्रेरणादायक स्लोगन, आकर्षक पोस्टर और प्रभावशाली भाषणों के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों को उजागर किया। एक छात्र ने अपने भाषण में कहाअगर नशा ही करना है तो सफलता आत्म-विश्वास और लक्ष्य प्राप्ति का करो ना कि मादक पदार्थों का। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रसायन शास्त्र विषय की व्याख्याता सुश्री अंशु प्रीति कुजूर ने कहा कि नशा सिर्फ एक व्यक्ति नहीं बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। इससे मुक्ति के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है।” उन्होंने युवाओं को स्वस्थ और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया। इस आयोजन का नेतृत्व संस्थान के प्राचार्य श्री एस. बी. वराठे के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को नशामुक्त समाज की दिशा में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी बलवंत सिंह कोर्राम पुरुष इकाई, सुलेखा कुजूर महिला इकाई, प्रकाश चंद्र खरे एनएसएस सहयोगी एवं डॉ.स्वाति टीकम ग्रंथपाल मंचासीन रहे। प्रतियोगिताओं के मूल्यांकन की जिम्मेदारी अंशु प्रीति कुजूर एवं डॉ.स्वाति टीकम ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन सुलेखा कुजूर द्वारा किया गया।एनएसएस स्वयंसेवकों की सक्रिय सहभागिता और रचनात्मक प्रस्तुतियों ने यह सिद्ध किया कि यदि युवाओं को सही दिशा दी जाए, तो वे नशे जैसी कुरीतियों के खिलाफ समाज में सार्थक परिवर्तन ला सकते हैं।