शाकंभरी जयंती पर नगर में एक दिवसीय शाकंभरी पुराण का हुआ आयोजन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. शाकंभरी जयंती के अवसर पर पटेल समाज के द्वारा नगर में एक दिवसीय शाकंभरी पुराण का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मां शाकंभरी की कलश यात्रा देवी पुराण के साथ नगर में निकाली गई जो ईतवारी बाजार से प्रारंभ होकर बख्शी मार्ग, गोल बाजार, मस्जिद चौक, राजीव चौक, बस स्टैंड होते हुये शिव मंदिर रोड स्थित कोसरिया यादव पटेल भवन पहुंची। कलश यात्रा के दौरान करमा नृत्य, रामधुनी नृत्य मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। कलश यात्रा पश्चात पटेल भवन में वेदी पूजा पाठ के साथ ही 2 घंटे का मां शाकम्भरी देवी पुराण कथा वाचन पं.घनश्याम तिवारी, पं.सुदर्शन तिवारी व पं.गुलशन तिवारी के द्वारा किया गया। हवन-पूजन के बाद कलश यात्रा में शामिल 10 बालिकाओं को चयनित कर पुरस्कार भी दिया गया। अंत में समाज के द्वारा श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन दुलेश पटेल ने किया। इस अवसर पर नरबद पटेल, वीरेन्द्र पटेल, गिरवर पटेल, अशोक पटेल, सुदामा पटेल, जगदीश पटेल, गनेश पटेल, नरेन्द्र पटेल, राजेश पटेल, परमानंद पटेल, चंदु पटेल, संजय पटेल, महेश पटेल, मनीष पटेल, उमेश पटेल, पूरन पटेल, नारायण पटेल, मुनेश्वर पटेल, रितेश पटेल, दिलीप पटेल, रामप्रसाद पटेल सहित बड़ी संख्या में पटेल समाज की महिलाएं, युवा व बच्चें शामिल रहे।