विश्वविद्यालय के छात्रों को चुना गया खैरागढ़ आईडल, सीनियर ग्रुप में बख्शी स्कूल के बच्चों ने मारी बाजी

जूनियर में विवेकानंद और मिनी ग्रुप में पिपरिया स्कूल प्रथम

ओपन ग्रुप में शनिदेव गु्रप धरमपुरा को मिला प्रथम स्थान

विधायक, कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों ने किया पुरस्कार वितरण

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर पालिका द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रास-गरबा का समापन विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया. गरबा के तीसरे दिन समापन अवसर पर दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली वहीं अंतिम दिन छात्रों ने भी जोश भरी उत्साह के साथ गरबा नृत्य किया. समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा व जिलाधीश डॉ.जगदीश सोनकर मौजूद रहे वहीं नगर पालिका के अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान सहित पालिका के सभापति, पार्षद व विशिष्टपौर विशेषतौर पर मौजूद रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि दो साल बाद इस तरह के भव्य आयोजन से नगर सहित क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है. दो साल बाद छात्र भी गरबा नृत्य का आनंद ले रहे हैं और खुशी जाहिर कर रहे हैं. भव्य आयोजन के लिये उन्होंने नगर पालिका को बधाई दी है. जिलाधीश डॉ.जगदीश सोनकर ने कहा कि रास-गरबा का इस तरह भव्य आयोजन प्रदेश में शायद ही कहीं होता होगा. गरबा का आनंद लेने अंचल से सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुये जिससे इसकी भव्यता स्पष्ट दिखाई दे रही है. जिला गठन के बाद इस तरह के गरिमामय आयोजन से सभी आनंदित हुये हैं.

समापन पर विजयी प्रतिभागी हुये सम्मानित

रास-गरबा के समापन पश्चात विजयी ग्रुप का चयन किया गया जहां विश्वविद्यालय के छात्रों को खैरागढ़ आईडल चुना गया. आयोजन में प्रतिभागियों को अलग-अलग ग्रुप में विभाजित किया गया था जिसमें सीनियर ग्रुप से प्रथम स्थान डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी (विक्टोरिया) स्कूल के छात्रों ने प्राप्त किया वहीं द्वितीय स्थान पर अवंती पब्लिक स्कूल के छात्र रहे. तीसरा स्थान प्रेम कुमार सरस्वती शिशु मंदिर तथा चौथा स्थान अमलीपारा गवर्नमेंट स्कूल के छात्रों ने हासिल किया. इसी तरह जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान पर विवेकानंद पब्लिक स्कूल के छात्र रहे वहीं द्वितीय स्थान वेसलियन इंग्लिश मिडियम स्कूल के छात्रों ने हासिल किया. तृतीय स्थान पर कन्या शाला मिडिल स्कूल की टीम रही तथा चतुर्थ स्थान पर आंग्ल पूर्व मिडिल स्कूल की टीम रही. मिनी ग्रुप में प्रथम स्थान गवर्नमेंट स्कूल पिपरिया को मिला तथा द्वितीय इलीजियम स्कूल के छात्र रहे वहीं तृतीय स्थान पर प्रेम कुमार सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र रहे. इसी के साथ ही ओपन ग्रुप से शनिदेव धरमपुरा गु्रप को प्रथम स्थान, खैरागढ़ गर्ल्स ग्रुप को द्वितीय, अंकिता ग्रुप को तृतीय तथा पॉलीटेक्निक को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ है.

Diwali

मिस्टर ईव का खिताब इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के छात्र प्रवीण केकरे तथा मिस ईव को खिताब अंकिता ग्रुप की आन्या सिंह को मिला. इसी तरह बेस्ट कॉस्ट्यूम (पारंपरिक वेशभूषा) के लिये माईलस्टोन ग्रुप, बेस्ट डिसीप्लिन के लिये आत्मानंद हायर सेकेंड्री ग्रुप तथा स्वच्छता के लिये रानी रश्मि देवी सिंह महाविद्यालय के छात्रों को पुरस्कृत किया गया. सभी विजयी प्रतिभागियों को विधायक यशोदा वर्मा व कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर सहित जनपद अध्यक्ष लीला प्रकाश मंडावी, मंडी अध्यक्ष दशमत उत्तम जंघेल, नीलाम्बर वर्मा, ओमप्रकाश झा, आकाशदीप सिंह, पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, सभापति शत्रुहन धृतलहरे, सुमित टांडिया, पुरूषोत्तम वर्मा, सुमन दयाराम पटेल, दीपक देवांगन, दिलीप लहरे, पार्षद अजय जैन, चंद्रशेखर यादव, दिलीप राजपूत, विनय देवांगन, देवीन कमलेश कोठले, रूपेन्द्र रजक, एल्डरमेन डॉ.किरण झा, मनराखन देवांगन, आरती यादव, पलाश सिंह, रतन सिंगी, एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत, डीएसपी दिनेश सिन्हा, टीआई नीलेश पांडेय, तहसीलदार प्रीतम साहू, नायब तहसीलदार मनीषा देवांगन सहित प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.

Exit mobile version