विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर रश्मिदेवी महाविद्यालय में नेचर वॉक का आयोजन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में सोमवार को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा विशेष नेचर वॉक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रेरणादायक पहल का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना, जैव विविधता के महत्व को समझाना तथा प्रकृति से आत्मीय जुड़ाव को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः महाविद्यालय परिसर से हुई जहां विद्यार्थियों ने प्राकृतिक परिवेश में भ्रमण करते हुए विभिन्न पेड़-पौधों, पक्षियों एवं जैव विविध स्वरूपों का अवलोकन किया। इस दौरान छात्रों ने प्रकृति की सुंदरता और उपयोगिता को नजदीक से जाना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता की भावना को और सुदृढ़ किया। नेचर वॉक के अंत में विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली जिसमें प्रकृति की रक्षा करने, पेड़ लगाने, जल बचाने तथा प्लास्टिक के उपयोग को न्यूनतम करने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन वनस्पति विभाग की विभागाध्यक्ष सुश्री भबीता मंडावी एवं उनके सहयोगी प्राध्यापकों द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अनेक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया।