विश्व पशु दिवस पर मनोहर गौशाला के ट्रस्टी ने बताई गाय के संरक्षण की महत्ता

सत्यमेव न्यूज के लिये अनुराग तुरे खैरागढ़। विश्व पशु दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य जीव-जंतु कल्याण बोर्ड, वीर शिवाजी छत्रपति स्कूल और मनोहर गौशाला खैरागढ़ के संयुक्त तत्वावधान में अग्रसेन भवन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड के संयुक्त संचालक डॉ. आर.के. सोनवाने ने विश्व पशु दिवस के उद्देश्य और इसकी वैश्विक महत्ता बताते हुए की। मनोहर गौशाला के ट्रस्टी डॉ.अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने गाय के धार्मिक, चिकित्सा एवं आर्थिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने गौ आधारित उत्पादों के उपयोग और गौ पालन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलने वाले लाभों की जानकारी दी। इस दौरान डॉ.इला धुरंधर ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की प्रमुख धाराओं का उल्लेख करते हुए पशुओं के प्रति संवेदनशीलता और कानूनी दायित्वों के बारे में छात्रों को जागरूक किया।

कार्यक्रम में मौजूद पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ.रानू शारदा चौहान ने पशुपालन से जुड़े स्वास्थ्य संबंधी पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया। अंत में मनोहर गौशाला में तैयार गौ उत्पादों का वितरण कर स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा दिया गया। इस अवसर पर वीर शिवाजी छत्रपति स्कूल के संचालक मुकेश शाह सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुकेश शाह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में पशु कल्याण की भावना को सुदृढ़ करते हैं।