Advertisement
KCG

विश्व कैंसर दिवस पर प्रश्नोत्तरी के साथ हुआ जनजागरूकता कार्यक्रम

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. विश्व कैंसर दिवस पर खैरागढ़ के नवीन कन्या महाविद्यालय में प्रश्नोत्तरी व जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। छात्राओं को जगरूक करते हुये अ. प्राध्यापिका मैथिली पटेल ने बताया कि महिलाओं में ब्रेस्ट कैसर, यूट्रस कैंसर, ओवेरियन सिस्ट के समस्या बनी रहती है जिसके लिए जागरूकता सबसे पहले उपचार है इन बीमारियों की छात्राओं को जनउपयोगी व सारगर्भित जानकारी देते बताया गया कि महिलाओं के गर्भाशय में गांठे बन जाती है जिसे फाइब्रॉइड नामक बीमारी के नाम से जाना जाता है जिसका उपचार समय पर न हो तो वह यूट्रस कैंसर का रूप लेकर अस्थिमज्जा की कार्य प्रणाली को भी प्रभावित करता है। अ. प्राध्यापक मानिकचंद बंजारे ने बताया कि धूम्रपान करने से फेफड़ो का कैंसर होता है। बीड़ी, सिगरेट का धुआं फेफड़ों में जाने से उसके टार में उपस्थित बेंजोपायरित नामक रासायनिक पदार्थ मानव शरीर के लिए जानलेवा होता है जो कि फेफड़ों के कैंसर का मुख्य कारण बनता है। फेफड़े का कैंसर ऐसा कैंसर है जिसे डायग्नोस करना बहुत मुश्किल होता है। अ.प्राध्यापिका डॉ.मेधाविनी तुरे ने विश्व कैंसर दिवस पर आयुर्वेद की महत्ता को रेखांकित करते हुये तुलसी, अश्वगंधा, नीम, गिलोय के अनेक गुणकारी लाभ से छात्राओं को अवगत कराया साथ ही दैनिक दिनचर्या में कैंसर से बचाव के लिए संतुलित भोजन में लहसून अदरक, हल्दी व विटामिन-सी युक्त फल व सब्जियों का आहार लेने की सलाह दी। जागरूकता को लेकर महाविद्यालय में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु.अंजली मंड़ावी व चंचल साहू, द्वितीय स्थान पर निशा साहू व संजना साहू तथा तृतीय स्थान पर कु.निहारिका व दिशा यदु ने पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण पायल सुधाकर, भूपेंद्र साहू, नेहा साहू, अजय वर्मा, दुर्वासा सिन्हा, सूरज दुबे, पोषण साहू व टिकेश्वरी साहू सहित बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रही।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page