

छात्राओं को साइकिल वितरण कर विक्रांत बोले-भाजपा सरकार सर्ववर्ग हितैषी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। छुईखदान विकासखण्ड के ग्राम भूर्भुसी, चिलगुड़ा, लिमो और मजगांव में शुक्रवार को विभिन्न विकास कार्यों का भुमिपूजन एवं योजनाओं का शुभारंभ किया गया जिसमें जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। भूर्भुसी में शासकीय हाईस्कूल परिसर में बाउंड्रीवाल निर्माण की नींव रखी गई तथा सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरित की गई। चिलगुड़ा में लगभग तीन लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी सड़क का भुमिपूजन किया गया वहीं लिमो में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य की शुरुआत की गई जो गांव की सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा। मजगांव में नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए ग्रामीण स्वच्छता को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।

विक्रांत सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार सर्व वर्ग हितैषी सरकार है जिसका उद्देश्य गांव-गांव तक विकास पहुँचाना है। उन्होंने बताया कि खैरागढ़-छुईखदान-गंडई क्षेत्र में मूलभूत कार्यों के लिए लगभग एक करोड़ छह लाख रुपये की राशि पहली किश्त के रूप में ग्राम पंचायतों को जारी कर दी गई है साथ ही मोदी की गारंटी योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलने से उनके सशक्तिकरण को नई दिशा मिल रही है। कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही तथा जनप्रतिनिधियों ने विकास की गति को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।
