विपक्ष से दूरी क्यों सीएम साहब- विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने की आलोचना

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के खैरागढ़ में पहले दौरे से पहले ही सियासी तापमान चढ़ गया है। करोड़ों रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन की तैयारियों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने विपक्ष की अनदेखी पर सीधा वार किया है। देवांगन ने सवाल उठाया विपक्ष से दूरी क्यों, सीएम साहब? क्या मुख्यमंत्री सिर्फ भाजपा के हैं? क्या हम जनता की समस्याएं आपके सामने नहीं रख सकते उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मिशन संडे टीम ने सीएम से औपचारिक मुलाकात का समय मांगा था ताकि जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सके लेकिन अब प्रशासन से कोई जवाब नहीं मिला। देवांगन का आरोप है कि उन्हें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने की भी अनुमति नहीं दी गई जिससे साफ़ है कि प्रशासन पर सत्ता पक्ष का दबाव है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इसे लेकर नाराज़गी है और वे इसे लोकतांत्रिक परंपराओं पर आघात मान रहे हैं। उन्होंने कहा हम जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं। अगर विपक्ष की आवाज़ को अनसुना किया जाएगा तो यह लोकतंत्र नहीं बल्कि एकतरफा सत्ता प्रदर्शन होगा।