अमलीडीह कला में छात्रों को दी गई समारोहपूर्वक बधाई

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. 21 मार्च को छठवीं व सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा पूर्व माध्यमिक शाला अमलीडीह कला, खैरागढ़ में विदाई दी गई. विदाई समारोह में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा अपने बड़े भाई-बहनों के साथ विभिन्न मनोरंजक खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. छठवीं-सातवीं के बच्चों ने बहुत ही सुंदर तरीके से परंपरा का चित्रण करते हुये दीप प्रज्ज्वलित कर गुलाल-पुष्प आदि से आठवीं के बच्चों का अभिनन्दन किया और उनकी शाला की स्मृतियों को संजोये स्मृतियों की आशा के साथ समर्पित किया. कार्यक्रम में पधारे गए शिक्षको द्वारा आठवीं के बच्चों को सही दिशा दी गई, उनके लिए भविष्य में रहने का शुभाशीष प्रदान किया गया. इस अवसर पर प्रधानपाठक रूपेश कुमार देवांगन, तेजराम वर्मा, कृष्णा प्रसाद वर्मा, खेमिन वर्मा, शामिल रहे. कार्यक्रम में मंच संचालन तेज राम द्वारा किया गया.