विधायक यशोदा के जन्म दिन पर हुआ वृहद फल वितरण

मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य की शुभचिंतकों ने की कामना

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. सिविल अस्पताल में विधायक यशोदा वर्मा के जन्म दिन के अवसर पर मरीजों को वृहद फल वितरण कर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। इस मानवीय पहल के दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों का कुशलक्षेम जान उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, नीलांबर वर्मा, दीपक देवांगन, अरुण भरतद्वाज, महेश यादव, पूरन सारथी, भरत चंद्राकर, रविन्द्र सिंह गहरवार, यतेन्द्रजीत सिंह, संत निषाद, मनोज बैद और वासु सिंह सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने विधायक यशोदा वर्मा के समाज सेवा और जनकल्याण के प्रति समर्पण की सराहना की। अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों ने इस पहल को सकारात्मक और प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य समाज में एक अच्छा संदेश देते हैं और इससे जरूरतमंद लोगों को संवेदनशीलता और सहयोग का अहसास होता है। फल वितरण के दौरान डॉ.विवेक बिसेन, डॉ.पंकज वैष्णव, दुर्गेश नंदनी श्रीवास्तव सहित अन्य चिकित्सकीय कर्मी भी मौजूद रहे। उन्होंने मरीजों की देखभाल के लिये प्रतिबद्धता जताते हुये इस पहल को सकारात्मक सामाजिक योगदान बताया कार्यक्रम के समापन पर सभी ने विधायक यशोदा वर्मा के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आशा जताई कि वे आगे भी समाजसेवा और जनहित के कार्यों में इसी प्रकार सक्रिय रहेंगी।