वनांचल में बढ़ रहा शिक्षा का स्तर, छात्र तामेश्वर का एकलव्य विद्यालय में हुआ चयन

जिले से एकलव्य विद्यालय चयन परीक्षा के प्रावीण्य सूची में दूसरे स्थान पर
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला निर्माण के बाद खैरागढ़ विधानसभा के वनांचल क्षेत्र में अब शिक्षा का स्तर बढऩे लगा है, वनांचल ग्रामों में भी अब स्मार्ट क्लास के साथ ही अन्य माध्यमों से छात्रों को पढ़ाया जा रहा है जिसका परिणाम है कि अब वनांचल के छात्रों का भी चयन आवासीय विद्यालयों के लिये हो रहा है. केसीजी जिले के वनांचल में मौजूद ग्राम सनडोंगरी के प्राथमिक शाला के छात्र तामेश्वर कंवर ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा पास कर प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाया है. छात्र तामेश्वर जिला मुख्यालय खैरागढ़ से लगभग 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वनांचल ग्राम सनडोंगरी के शासकीय प्राथमिक शाला में पढ़ाई किया है. प्राथमिक शाला सनडोंगरी के प्रधान पाठक लादूराम साहू ने बताया कि तामेश्वर प्रतिदिन स्कूल आता था और ध्यान से पढ़ाई करता था.
संकुल मुढ़ीपार के छात्र तामेश्वर के पिता नूतन कंवर कृषि और मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता है. विगत दिनों अंगना मा शिक्षा के तहत स्मार्ट माता के रुप में तामेश्वर की माता लक्ष्मी कंवर का चयन हुआ था और आज लक्ष्मी के पुत्र तामेश्वर का चयन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तरेगांव जंगल विकासखंड बोड़ला जिला कबीरधाम के लिये हुआ है. नन्हें छात्र तामेश्वर प्रारंभ से ही मेधावी रहा है. उन्होंने जिला केसीजी के प्रावीण्य सूची में 64 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया है. वनांचल में रहते हुये आवासीय विद्यालय के लिये चयन होकर तामेश्वर ने अपने माता-पिता, ग्राम, स्कूल और जिले का मान बढ़ाया है. चयन पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सावित्री यादव, शाला के प्रधान पाठक लादूराम साहू, शिक्षक युगल किशोर साहू, लेखचन्द कंवर व ग्रामवासियों ने बधाई देते हुये छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है.