वनांचल में नहीं मिल रहा गरीब हितग्राहियों को पेट भरने राशन
जंगलपुर घाट पंचायत के निवासियों ने की शिकायत
आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
राशन दुकान संचालक पर लगाया गबन का आरोप
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. साल्हेवारा क्षेत्र के वनांचल में बसे ग्राम पंचायत जंगलपुर घाट के आश्रित ग्राम खैरानवापारा एवं मगरकुंड के ग्रामीणों को 8 माह बीत जाने के बाद भी बीते जनवरी माह का राशन नहीं मिला है। एक माह का राशन नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गबन हुये राशन का हिसाब दिलाने की मांग की है। जानकारी अनुसार अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम पंचायत जंगलपुर घाट के सभी आश्रित ग्राम के राशन कार्ड धारियों को जनवरी माह का चांवल एवं शक्कर सेल्समेन के द्वारा नहीं दिया गया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पंचायत में भी की थी जहां पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा सेल्समेन को बुलाकर पूछताछ की गई जिसके बाद बचे हुये खाद्यान्न को पंचायत द्वारा जप्त कर लिया गया था। उस समय ग्राम पंचायत के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि उक्त खाद्यान को बिक्री कर प्राप्त राशि को हितग्राहियों को वापस किया जायेगा परंतु सरपंच के द्वारा उक्त राशि को आज तक गाँव के राशनकार्ड धारियों को वापस नहीं किया गया है और न ही खाद्यान्न दिया गया है। ग्रामीणों के द्वारा हिसाब पूछने पर सरपंच के द्वारा गोल-मोल जवाब दिया जा रहा है जिससे ग्रामीण आक्रोशित हैं। सरपंच के द्वारा सोसायटी से जब्त खाद्यान सामाग्री को बेचकर प्राप्त राशि को अपने निजी उपयोग में लाया जा रहा है। ग्रामीणों ने जनवरी माह के जब्त खाद्यान्न की बिक्री राशि का हिसाब दिलाने की मांग की है। इस दौरान सुनील, बंसीलाल, भोले, बिसराम, सतीराम यादव, कन्हैया, जयराम, रामसाय जंघेल, देवलाल नागवंशी, धुरसिंग, माहरू व राजेश सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।