वनांचल के कनसिंघा, कोसमर्रा, गोंगले में हुआ विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण
विधायक यशोदा ने लोकार्पण कर किया भूमिपूजन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने छुईखदान वि.ख.अंतर्गत ग्राम कनसिंघा (कोसमर्रा) में नवनिर्मित भवन एवं मंच लोकार्पण किया। मंच के लिये 03 लाख व भवन के लिये 02 लाख रुपये विधायक ने विधायक निधि से दिया था साथ ही विधायक निधि से ग्राम गोंगले पंचायत कोसमर्रा में सी सी रोड़ 05 लाख रुपये का भूमि पूजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा, अध्यक्षता नीना विनोद ताम्रकार ने किया। तत्पश्चात ग्रामीणों ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। गांवों में मूलभूत सुविधाओं की ओर प्राथमिकता के साथ ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने गांव में कराये गये विकास कार्यों का जिक्र करते हुये कहा कि गांवों के विकास में कोई कमी नहीं हुई है। सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा सहित मूलभूत विकास को लेकर क्षेत्र में ग्रामीणों की मांग के अनुसार कार्य कराये गये हैं। कार्यक्रम में आरती महोबिया जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश साहू एवं सरपंच, पंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।