लोकल बाड़ियों से आवक नहीं, बाजार में महंगी हुई सब्जियाँ

त्यौहारी सीजन के चलते सब्जियों की खपत भी मंहगाई का कारण

खैरागढ़ में बाढ़ के कारण हरी साग सब्जियों की फसल हो गई थी चौपट

न्यूज़ खैरागढ़. लोकल बाड़ियों से साग-सब्जियां नहीं निकल रही है जिसके कारण अब सब्जियों में महंगाई का असर देखने को मिल रहा है। बीते कुछ दिनों में त्यौहारी सीजन के चलते सब्जियों की खपत अधिक होने तथा सब्जियों का आवक कम होने के कारण दोगुनी रेट में बिक रही है जो सब्जी 30 से 40 रूपये प्रति किलो बिक रही थी वह वर्तमान में 80 से 100 रूपये किलो हो चुकी है। सब्जियों की बढ़ती कीमत से रसोई में महंगाई का तड़का लग रहा है और गृहणियों सहित घर चलाने वाले नागरिक परेशान है। सब्जियों की कीमत में उछाल के चलते आम आदमी का बजट गड़बड़ा गया है वहीं हरी साग-सब्जी खरीदने के लिये सोचना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि अधिकांश सब्जियां दूरे राज्यों से परिवहन होकर पहुंच रही है परंतु त्यौहारी सीजन के कारण परिवहन नहीं होने से सब्जियों की आवक कम और खपत अधिक हो गई है।
जानिये कौन सी सब्जी के कितने रूपये दाम
वर्तमान में सब्जियों के दाम में भारी बढ़त देखने को मिल रही है। टमाटर 50 से 60 रू. किलो, फूलगोभी 80 से 100 रू. किलो, करेला 80 रू. किलो, भिंडी 80 रू. किलो, बरबट्टी 80 रू. किलो, ढेंस 80 रू. किलो, मिर्च 100 रू. किलो, परवल 80 रू. किलो, पत्ता गोभी 80 रू. किलो, बैगन 50 से 60 रू. किलो, सेमी 150 रू. किलो, लौकी 30 से 40 रू. किलो, आलू 50 रू. किलो, प्याज 60 रू. किलो, अदरक 200 रू. किलो, लहसून 400 रू. किलो, शिमला मिर्च 140 रू. किलो, कुम्हड़ा 50 रू. किलो, कुंदरू 40 रू. किलो, मुनगा 20 रू. का 4 नग बिक रहा है। इसी तरह हमेशा सस्ती रहने वाली भाजियां भी वर्तमान में 20 का 6 से 7 जुड़ी बेची जा रही है वह भी छोटी-छोटी जुड़ियों में बिक रही है।
सस्ती सब्जी के लिये करना पड़ेगा माहभर इंतजार
गौरतलब हो कि बाजार में सब्जियों की खपत अधिक तथा आवक कम होने के कारण भी सब्जियों के दाम में इजाफा हुआ है। दूसरी ओर बाढ़ का प्रभाव भी देखने को मिल रहा है। सितंबर माह में आयी बाढ़ के कारण सब्जी विक्रेताओं को भारी नुकसान हुआ है जिसका मुआवजा भी उन्हें आज पर्यन्त नहीं मिल पाया है वहीं नदी किनारे साग-भाजी लगाने वालों की बाड़ियां बाढ़ की चपेट में आकर खत्म हो गई है जिसके कारण लोकल बाड़ियों से सब्जियां नहीं निकल पा रही है। ऐसे में सब्जियों की कीमत में उछाल आना स्वाभाविक है। ज्ञात हो कि ठंड के मौसम में सब्जियों की कीमत हर साल कम रही है परंतु इस साल सब्जियां महंगी हो गई हैं। बताया जा रहा है कि सस्ती सब्जी के लिये लोगों को अभी माहभर इंतजार करना पड़ेगा।