Advertisement
टॉप न्यूज़राजनांदगांव

लगातार तेज बारिश से बढ़ा जल स्तर, नदी नाले उफान पर

आमनेर, पिपरिया और मुस्का नदी का जल स्तर बढ़ा

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. दुर्ग संभाग में भारी बारिश के अलर्ट के बीच खैरागढ़ अंचल में दो दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण यहां नदी नाले उफान पर हैं वहीं सिंचाई व्यवस्थापन के लिये निर्मित बांध और बैराज आदि का जल स्तर भी बढ़ गया हैं. गौरतलब हो कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष बारिश का पैमाना मानसून के सक्रिय होने के बाद से ही अधिक हैं और अब तक खैरागढ़ अंचल में औसत से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी हैं, यहीं कारण हैं कि खैरागढ़ से होकर बहने वाली प्रमुख आमनेर, पिपरिया व मुस्का नदी के अलावा कई सहायक नदियां और नाले वर्तमान में उफान पर हैं.

औसत से 28 फीसदी अधिक वर्षा, छोड़ा गया प्रधानपाठ से 1 हजार क्यूसेक पानी

आंकड़ों की बात की जाये तो 10 अगस्त तक खैरागढ़ में कुल 589.6 मिमी. वर्षा दर्ज की गई है जिसका कुल औसत 128.6 प्रतिशत बताया जा रहा है. खैरागढ़ कानूनगो ज् योतिर्मय तिवारी ने बताया कि अब तक हुई बारिश सामान्य से 28 फीसदी अधिक है वहीं दूसरी ओर अधिक बारिश की वजह से प्रधानपाठ बैराज से भी अधिक जल भराव के कारण पानी छोड़ा गया है, जल संसाधन विभाग के एसडीओ नीलेश कुमार रामटेके ने बताया कि बैराज से लगातार बारिश व जल जमाव के कारण 1 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है और वर्तमान में खैरागढ़ के वनांचल सहित मैदानी इलाकों में रूक-रूककर लगातार बारिश जारी है. बारिश के चलते खेतों में भी अधिक जल जमाव हो रहा है वहीं मोती नाला में आयी बाढ़ के कारण टिकरापारा-अकरजन मार्ग व शिव मंदिर मार्ग अवरूद्ध होने की स्थिति में है.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page