Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
अपराध

लकड़ी से भरे ट्रक के पलटने से अधेड़ मजदूर की हुई मौत

ड्राईवर सहित 6 मजदूर बुरी तरह घायल

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. वनांचल ग्राम मलैदा व भावे के बीच लकड़ी से भरे ट्रक के पलटने से एक बुजुर्ग मजदूर की मौत हो गई वहीं ट्रक ड्राईवर सहित वाहन में सवार 6 अन्य मजदूर बुरी तरह घायल हो गये. जानकारी अनुसार मंगलवार 21 फरवरी को नवागांव जंगल से लकड़ी से भरा ट्रक डोंगरगढ़ डीपो जा रहा था तभी दोपहर 1 बजे मलैदा व भावे के बीच ट्रक का बे्रक फेल हो गया जिसके चलते ट्रक पलट गया. ट्रक के पलटने से वाहन में सवार ग्राम चिद्दो निवासी 53 वर्षीय मजदूर रामसाय कंवर पिता बिसंभर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं ड्राईवर नंदलाल निर्मलकर पिता बुधराम उम्र 40 वर्ष तथा मजदूर महेश पिता तुलसीराम वर्मा 57 वर्ष, बुधराम पिता सांवत 72 वर्ष, पल्टू पिता बरतिया पटेल 60 वर्ष, भुवन पिता संतुराम 50 वर्ष व आनंदराम पिता बुधराम कंवर 50 साल सभी निवासी ग्राम चिद्दो बुरी तरह घायल हो गये. मामले की जानकारी आईटीबीपी कैप के जवानों को हुई जिसके बाद जवान मौके पर पहुंचे और घायलों का मरहम-पट्टी कर मृतक सहित सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाये जहां घायलों का उपचार चिकित्सकों द्वारा किया गया वहीं मृतक के शव को शव घर में सुरक्षित रखा गया है, शव का पोस्टमार्टा बुधवार की सुबह किया जायेगा.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page