राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर कन्या महाविद्यालय बाजार अतरिया में हुआ कार्यक्रम आयोजन

सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया. नवीन शासकीय महाविद्यालय बाजार अतरिया में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. जयति विश्वास के मार्गदर्शन में प्राध्यापकों और छात्रों ने पंचायती राज व्यवस्था के महत्व और इतिहास पर चर्चा की। राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक सिद्धार्थ देशमुख ने पंचायत को स्वशासन की इकाई के रूप में अवधारणा को स्पष्ट किया और भारतीय शासन व्यवस्था की त्रि-स्तरीय संरचना से छात्रों को अवगत कराया। उन्होंने स्थानीय स्वशासन में लॉर्ड रिपन की भागीदारी राजस्थान के नागौर जिले में सर्वप्रथम पंचायती राज की स्थापना और 73वें संवैधानिक संशोधन 1992 पर चर्चा की। इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ.गजेंद्र साहू ने पंचायती व्यवस्था का उद्गम प्राचीन भारतीय इतिहास में बताया और छात्रों को मौर्य कालीन और चोल कालीन व्यवस्था में लोगों द्वारा अपने प्रतिनिधि चुनने की प्रक्रिया से अवगत कराया।इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ.स्मृति कन्नौजे, डॉ.सोनी कुमारी लोधी, अखिलेश राठौर, छत्रपाल बघेल, झामन वर्मा, नरेश कुमार, मधु यादव एवं ऋषि यादव सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।