राज्यपाल ने गोद ग्राम सोनपुरी में विकास कार्यों की ली समीक्षा

जल, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं पर दिये आवश्यक निर्देश
सत्यमेव न्यूज बाज़ार अतरिया. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने अपने दो दिवसीय खैरागढ़ प्रवास के पहले दिन गोद लिए गए ग्राम सोनपुरी के विकास कार्यों की गहन समीक्षा की। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के गेस्टहाउस स्थित सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिये। राज्यपाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय आजीविका मिशन और जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि इन योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन से ही गांव का समग्र विकास संभव है।
क्षेत्र में टमाटर की खेती और प्रोसेसिंग पर दिया विशेष जोर
समीक्षा के दौरान उन्होंने ग्राम सोनपुरी में टमाटर की खेती की संभावनाओं को देखते हुए बाड़ी क्षेत्रों में टमाटर उत्पादन को बढ़ावा देने की बात कही। साथ ही उन्होंने टमाटर की प्रोसेसिंग इकाइयों की स्थापना का सुझाव देते हुए कहा कि इससे किसानों को उचित मूल्य मिलेगा और फसल की बर्बादी भी रुकेगी। राज्यपाल ने अधिकारियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत शत-प्रतिशत कार्ड बनाए जाने तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों को शीघ्र लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को समय पर योजनाओं का लाभ देना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
नल-जल योजना में पूर्णता लाने के निर्देश
जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल की नल से आपूर्ति सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए उन्होंने वर्षा जल संचयन, सोखता गड्ढों और पारंपरिक जल स्रोतों के संरक्षण को प्राथमिकता देने की बात कही।
एक पेड़ माँ के नाम अभियान में सबकी भागीदारी की अपील
राज्यपाल ने एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत स्कूल, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन और स्वास्थ्य केंद्रों में अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की। उन्होंने इसे पर्यावरण और मातृत्व के प्रति समर्पित एक सुंदर पहल बताया।
ड्रॉपआउट बच्चों की वापसी के लिये ठोस प्रयासों के निर्देश
शिक्षा विभाग की समीक्षा में राज्यपाल ने स्कूल छोड़ चुके बच्चों को पुनः विद्यालय से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को साक्षर बनाने की दिशा में भी कार्य करने की बात कही। राज्यपाल ने स्व-सहायता समूहों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुये अधिकारियों से कहा कि उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण, संसाधन और वित्तीय सहायता प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास किए जाये। राज्यपाल ने स्पष्ट रूप से कहा कि तीन माह के भीतर ग्राम सोनपुरी में चल रहे समस्त विकास कार्यों की पुनः समीक्षा की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि किसी योजना में कमी पाई गई, तो जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
दुर्घटनाओं की रोकथाम पर जताई चिंता
समीक्षा बैठक में उन्होंने पुलिस विभाग को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस रणनीति बनाने के निर्देश दिये। खासकर मोटरसाइकिल दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए उन्होंने यातायात नियमों के पालन, स्पीड ब्रेकर, चेतावनी बोर्ड और जनजागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया।
इस दौरान उप सचिव हिना अनिमेष नेताम, कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा, वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।