
गोदग्राम सोनपुरी के युवाओं से विकास और शिक्षा पर की चर्चा
ड्रोन दीदी व स्वच्छाग्राही महिलाओं की प्रेरक पहल की सराहना
सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने राजभवन में आयोजित विशेष सम्मान समारोह में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के गोदग्राम सोनपुरी के होनहार विद्यार्थियों, लखपति दीदियों और स्वच्छाग्राही महिलाओं का सम्मान किया। यह सभी 14 लोग वे हैं जिनसे राज्यपाल ने अगस्त माह में जिले के प्रवास के दौरान मुलाकात की थी और जिनके कार्यों एवं नवाचारों ने उन्हें प्रभावित किया था।

विद्यार्थियों से भविष्य की योजनाओं पर संवाद
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों से राज्यपाल ने सीधे संवाद किया। उन्होंने प्रिया वर्मा से पढ़ाई, रुचियों और करियर योजनाओं पर चर्चा की जबकि खुशाल वर्मा से गांव में ओपन जिम और लाइब्रेरी निर्माण के कार्यों की जानकारी ली। राज्यपाल ने विद्यार्थियों को कौशल-आधारित शिक्षा अपनाकर आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।

ड्रोन दीदी की तकनीकी दक्षता से प्रभावित हुए राज्यपाल
खपरीतेली की ड्रोन दीदी सावित्री साहू ने बताया कि वे ड्रोन तकनीक से कृषि फसलों में दवाई छिड़काव कर रही हैं जिससे उन्हें प्रतिवर्ष लगभग ₹3.50 लाख की आमदनी हो रही है। राज्यपाल ने इसे ग्रामीण महिलाओं के तकनीकी सशक्तिकरण का उत्कृष्ट उदाहरण बताया साथ ही खमतराई निवासी राधा वर्मा ने जैविक खेती से परिवार की मासिक आय में 4–5 हजार रुपये की वृद्धि की जानकारी दी। राज्यपाल ने उनके प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूत नींव है।
स्वच्छाग्राही महिलाओं की सेवाभावना की सराहना
सोनपुरी निवासी गोदावरी वर्मा ने बताया कि वे हर शनिवार घर-घर जाकर कचरा संग्रहण का कार्य करती हैं। इस पर राज्यपाल ने कहा स्वच्छता कार्य छोटा नहीं होता। आप अपने गांव में सेवा, अनुशासन और सुधारतीनों को बढ़ावा दे रही हैं।
बच्चों ने भेंट किया धान की बाली से बना झूमर
भेंट के दौरान गोदग्राम सोनपुरी के बच्चों ने धान की बाली से निर्मित आकर्षक झूमर राज्यपाल को भेंट कर अपनी कला और परंपरा का सशक्त प्रदर्शन किया। इसके बाद राजभवन प्रशासन ने जिले के दल को नवीन ट्राइबल म्यूजियम का भ्रमण भी कराया। इस दौरान राज्यपाल श्री डेका ने विद्यार्थियों खुशाल वर्मा, कपिल वर्मा, टोपसिंग, पिमला वर्मा, खुशी वर्मा और प्रिया वर्मा को प्रमाणपत्र प्रदान किया। लखपति दीदी राधा वर्मा (खमतराई), ड्रोन दीदी सावित्री साहू (खपरीतेली),
स्वच्छाग्राही गोदावरी वर्मा (सोनपुरी), नीता वर्मा (दुल्लापुर), संगीता रजक (चंदैनी) और गोंदा वर्मा (डूडा) को भी सम्मानित किया गया। समारोह में नोडल अधिकारी सुश्री पूजा पींचा, सहायक नोडल अधिकारी बैद्यनाथ वर्मा एवं दीनानाथ लिल्लारे उपस्थित रहे।
