KCG
खैरागढ़ के फसल अमृत को लेकर हर पहलू पर रिसर्च करेगा कृषि विश्वविद्यालय

कुलपति से हुई मैनेजिंग ट्रस्टी की मुलाकात
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. मनोहर गोशाला के मैनेजिंग ट्रस्टी अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने सोमवार को इंदिरा गांधी कृषि विवि के कुलपति गिरीश चंदेल से मुलाकात की। इस दौरान गौशाला की ओर से बनाए गए फसल अमृत पर विवि की ओर से किए जा रहे रिसर्च की जानकारी दी गई। शोध कार्य को लेकर श्री ने जैन ने बताया कि कुलपति ने फसल अमृत के हर पहलू पर रिसर्च का आश्वासन दिया। साथ ही खैरागढ़ स्थित मनोहर गोशाला में कामधेनु गोमाता सौम्या के दर्शन की इच्छा जाहिर की। इस दौरान फसल अमृत के रिसर्च डायरेक्टर विवेक त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।