KCG
मुरूम का अवैध खनन रोकने कलेक्टर से सरकारी भूमि लीज पर देने की मांग

जिला हाईवा परिवहन संघ के प्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिले में मुरूम के हो रहे अवैध उत्खनन को रोकने जिला हाईवा परिवहन संघ ने मुरूम खदान को लीज पर देने की मांग की है। कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि जिले में लंबे समय से रेत व गिट्टी का अवैध परिवहन अन्य जिलों के वाहन मलिकों द्वारा किया जा रहा है जिसके कारण स्थानीय वाहन मालिकों का काफी नुकसान हो रहा है। अवैध परिवहन के चलते वाहनों का किस्त पटाना एवं परिवार चलाना मुश्किल हो चुका है, स्थानीय दलालो द्वारा बाहर के वाहन मालिको से अवैध परिवहन कराया जा रहा है। केसीजी हाईवा परिवहन संघ द्वारा अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने का फैसला लिया गया है जिसके लिये सरकारी मुरूम खदान को लीज पर देने की मांग की है ताकी स्थानीय वाहन मालिकों द्वारा वैध रूप से मुरूम का परिवहन किया जा सके।