KCG
मुन्ना भाई स्टाइल में 18 वर्षीय युवक ने खाया जहर, हालत गंभीर

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. 18 वर्षीय युवक ने फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस स्टाइल में जहर खा लिया जिसके बाद उसकी हालत गंभीर है। जानकारी अनुसार चेतन वर्मा उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम पाटा (खैरागढ़) ने होली के दिन 14 मार्च की शाम 5 बजे आवेश में आकर चूहा मारने की दवा खा ली। जानकारी के अनुसार उसने होली पर्व पर पहले शराब का सेवन किया और फिर घर में पैसे मांगे पैसे ना मिलने पर गुस्से में यह आत्मघाती कदम उठा लिया। रात करीब 2 बजे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद उसे तत्काल प्राथमिक उपचार के लिये लाया गया। हालत गंभीर होते देख उसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।