Advertisement
शिक्षा

मुढ़ीपार में शाला प्रवेश उत्सव संपन्न

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शाला प्रवेशोत्सव पखवाड़े में ब्लॉक के ग्राम मुढ़ीपार स्थित प्राथमिक, माध्यमिक तथा हायर सेकेंडरी स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों के स्वागत गीत से हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल उपस्थित थे जिन्होंने छात्रों को पाठ्यपुस्तक का वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने कहा कि स्वागत जनप्रतिनिधियों का नहीं बल्कि शाला प्रवेशी छात्रों का होना चाहिये क्योंकि यही बच्चें समाज के भविष्य और पहचान बनेंगे. उन्हांने गोटाटोला मानपुर का उदाहरण देते हुये कहा कि वनांचल क्षेत्र होने के बाद भी शिक्षा व्यवस्था के सभी हालात मजबूत होने के कारण शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और डॉक्टर तक बनने के बेहतरीन उदाहरण हैं.

हमारे अंचल में पालकों, जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों को ऐसे लक्ष्य के लिये लगना चाहिए. ग्राम मुढ़ीपार हायर सेकेंडरी स्कूल के पास ही मटन मार्केट के प्लानिंग पर उन्होंने आश्चर्य और आपत्ति जाहिर की. छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि आम धारणा यह होती है कि आज का समय और युग सबसे कठिन और बुरा है. चीन में 5 हजार साल पहले का आदमी की चमड़ी में लिखा हुआ लेख मिला है जिसमें लिखा है कि आज का समय काफी बुरा है और यह दृष्टिकोण हर काल में आदमी अपने वर्तमान के विषय में सोंचता है जबकि विज्ञान और सभ्यता के विकास के साथ वर्तमान और आने वाला कल बेहतर बन रहा है.

सरकारी सेवा में पहले भारी भेदभाव था जबकि आज प्रतियोगी और चयन में काफी पारदर्शिता मौजूद है. विप्लव साहू ने हर्ष के साथ बताया कि वे अपने समय में पांडादाह हायर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं क्लास के टॉपर विद्यार्थी थे जिसके लिये उन्होंने तत्कालीन शिक्षक और हायर सेकेंडरी स्कूल मुढ़ीपार के प्राचार्य आरएल बंजारे और पूरे स्टाफ का आभार व्यक्त किया.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page