मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के पुतले को टीआई ने पैरों से रौंदा, भाजयुमो ने एसपी से की कार्यवाही की मांग
कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ. छुईखदान थाना क्षेत्र के ग्राम उदयपुर में रविवार को युवा कांग्रेसियों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों की कार्यशैली पर संदेह व्यक्त करते हुये भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल छुईखदान के पदाधिकाकारियों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन में भाजयुमो के द्वारा बताया गया है कि उदयपुर में हुये मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के पुतला दहन के दौरान छुईखदान थाना प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ उपस्थित थे। युवा कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया में वायरल किये गये वीडियो व फोटो में थाना प्रभारी द्वारा मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के पुतले को पैर से रौंदा जाना प्रतीत होता है जो किसी भी दृष्टि से स्वीकार योग्य नहीं है। उक्त कृत्य से भाजपा परिवार का हर कार्यकर्ता आहत व आक्रोशित है। उन्होंने एसपी से मांग की है कि मामले में अविलंब अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्यवाही की जाये, कार्यवाही नहीं होने पर भाजयुमो के द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा।