मुख्य परीक्षा में शिक्षा मंडल की लापरवाही, परीक्षार्थी और परिजन परेशान

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 2024-25 की हायर सेकेण्डरी परीक्षा में अंकों के योग व अंक प्रविष्टि में गंभीर त्रुटियाँ सामने आई हैं। हिमांशु जंघेल (अनुक्रमांक 2251411003) की गणित उत्तरपुस्तिका में 96 अंक प्राप्त होने के बावजूद अंकसूची में 89 अंक दर्ज किए गए, जिससे उसे 7 अंकों का नुकसान हुआ। रसायन व अन्य विषयों में भी पुनर्मूल्यांकन के बाद अंक बढ़े, किंतु मंडल के 10% नियम के कारण संशोधन नहीं हुआ। इसी तरह गर्गी चंद्राकर (अनुक्रमांक 22514109890) के कई विषयों में अंक बढ़ने के बावजूद अंकसूची में सुधार नहीं किया गया। विद्यार्थियों व परिजनों का कहना है कि परीक्षकों की इस लापरवाही से बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने मुख्य सचिव को आवेदन देकर अंक सुधार की मांग की है।

