Advertisement
राजनांदगांव

माहभर बाद मिला लिमतरा का गुमशुदा बुजुर्ग

कोहका पुलिस की मदद से सकुशल पहुंचा बुजुर्ग

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. केसीजी जिला उद्घाटन पर बीते 3 सितंबर को लापता हुये ग्राम लिमतरा निवासी राजेश्वर पिता कन्हैया वर्मा को कोहका पुलिस के माध्यम से सकुशल परिजनों तक पहुंचाया गया. जानकारी अनुसार 3 सितंबर को राजेश्वर जिला उद्घाटन समारोह देखने खैरागढ़ पहुंचा था लेकिन अधिक भीड़ की वजह से वह परिजनों से बिछड़ गया. मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण राजेश्वर परिजनों से बिछड़ गया था. देर शाम तक राजेश्वर का पता नहीं चलने के बाद परिजनों के द्वारा खैरागढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुटी हुई थी.

लगभग सप्ताहभर पहले बुजुर्ग राजेश्वर कोहका थाना क्षेत्र के ग्राम कांडे में भटकते दिखा जिसे गांव के ही निवासी कमलेश भुआर्य ने अपने साथ कोहका थाने ले गया जहां थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दी. टीआई ने बुजुर्ग को कुछ दिन अपने पास रखने कहा जिसके बाद कमलेश ने लगभग सप्ताहभर बुजुर्ग को अपने पास रखा फिर उसने खैरागढ़ का निवासी होने की जानकारी दी जिसके बाद कोहका पुलिस की मदद से बुजुर्ग को खैरागढ़ थाना लाया गया जहां से बुजुर्ग राजेश्वर को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. माहभर बाद राजेश्वर के मिलने से परिजनों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है वहीं परिजनों व ग्रामीणों के द्वारा समाजसेवी कमलेश भुआर्य सहित कोहका पुलिस व खैरागढ़ पुलिस का आभार व्यक्त किया.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page