पांडादाह में रथ यात्रा पर्व मनाने मंदिर सेवा समिति की हुई बैठक

मंदिर प्रांगण में जुटे समिति के सेवाभावी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. पांडादाह में रथ यात्रा पर्व मनाने मंदिर सेवा समिति की महती बैठक संपन्न हुई। मंदिर प्रांगण में आहूत बैठक में पांडादाह के प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा पर्व को सफल बनाने समिति के सेवाभावी बड़ी संख्या में जुटे। ज्ञात हो कि तिथि अनुसार आगामी 7 जुलाई रविवार को भगवान जगन्नाथ मंदिर पांडादाह में रथ यात्रा पर्व मनाये जाने के लिये एक मैराथन बैठक बुधवार को आहूत की गई जहाँ सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि तीन दिवसीय रथ यात्रा पर्व का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के पूर्व यशस्वी मुख्यमंत्री व वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। इस वर्ष तीन दिनों तक चलने वाले पावन रथ यात्रा पर्व का शुभारंभ अखंड राम-नाम संकीर्तन के साथ ही होगा और अंतिम दिन यानि रथ यात्रा के दिन कंधे में बिठाकर भगवान जगन्नाथ जी को मंदिर की परिक्रमा कराई जाएगी।
मेला स्थल पर व्यापारियों से नहीं लिया जाएगा शुल्क, मांस-मदिरा पर भी रहेगा प्रतिबंध
उल्लेखनीय है कि समिति ने निर्णय लिया है कि मेला स्थल पर अपना व्यवसाय करने के लिए व्यापारियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। तीन दिवस तक पांडादाह अंचल में मांस-मदिरा की बिक्री पर भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। बैठक में प्रचार माध्यमों से छत्तीसगढ़ के प्रथम जगन्नाथ मंदिर के इस आयोजन का विस्तृत प्रचार करने का भी निर्णय लिया गया है। मंदिर सेवा समिति के प्रत्येक सदस्य तीन दिन अपनी सेवा मंदिर में देंगे वहीं पेयजल व्यवस्था के लिए पांच टैंकरों की व्यवस्था की गई है इस प्रकार मेला स्थल में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है। मंदिर सेवा समिति की ओर से अपील की गई है अधिक संख्या में छत्तीसगढ़ के प्रथम जगन्नाथ मंदिर में आयोजित होने वाले रथ यात्रा पर्व में सम्मिलित होकर अपना कल्याण करें। आहूत बैठक पं.मिहिर झा की अध्यक्षता में आयोजित हुई जहाँ मंदिर सेवा समिति के संरक्षक नरोत्तम सिन्हा, गौतमचंद जैन, रामेश्वर रामटेके, राजू यादव, कमलेश वर्मा, संतू सिन्हा, संतोष कर्ष, ललित साहू, रघुनाथ वर्मा, आत्मा, हरि, सुयश खरे, कमलेश, आरती रिंकू महोबिया, प्रकाश, कृष्णा यदु, कमलेश भदौरिया, राजू सिंह ठाकुर, मोना सिंह, रूपेंद्र यदु, आत्मा, बृजलाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण समाजसेवी बैठक में उपस्थित हुए।