माता-पिता परिजनों व गुरुओं का अनुशरण करने वाला छात्र हमेशा उन्नति करता हैं- कुलसचिव
सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा परिणाम समारोह में छात्र हुये सम्मानित
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम समारोहपूर्वक घोषित किया गया. संस्था के परीक्षा परिणाम छात्र प्रतिशत रहे. परीक्षा परिणाम समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की प्रथम महिला कुल सचिव प्रोफेसर डॉ.नीता गहरवार एवं विद्यालय के अध्यक्ष मनोज गिडिया, प्रधानाचार्य राजलक्ष्मी दीदी एवं प्राचार्य गायत्री चौहान एवं विद्यालय के समस्त आचार्यगण तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अभिभावकगण उपस्थित थे. इस दौरान छात्रों को बेहतर शिक्षा के लिये प्रोत्साहित करते हुए कुलसचिव प्रो.नीता गहरवार ने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी और माता-पिता, परिजनों व गुरुजनों के मार्गदर्शन में सतत आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. विद्यालय के अध्यक्ष मनोज गिड़िया ने कक्षा में प्रथम व प्रवीण्य स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं दी तथा सभी छात्रों को अनुशासन में रहकर जीवन में बेहतर लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी.
अतिथियों ने सफल छात्रों को किया पुरस्कृत
कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. तीसरी कक्षा में प्रथम कृष वासवानी, चौथी में प्रथम रेणुका देशमुख, पांचवीं में प्रथम अंबिका सिंह, छठवीं में प्रथम मुस्कान वर्मा, सातवीं में प्रथम भावना देशमुख, आठवीं में प्रथम प्रतिभा वर्मा, नवमीं में प्रथम योगेन्द्र कुमार निवाद, ग्यारवीं में प्रथम स्थान पर छात्रा रेणुका सिन्हा रही जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा समारोह पूर्वक पुरस्कृत किया गया. इस दौरान विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित परिजन, अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.