Advertisement
धर्म

महाशिवरात्रि: अतरिया में भक्त निकालेंगे शिव जी की बारात

सत्यमेव न्यूज़/बाजार अतरिया. स्थानीय नथेला मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 8 मार्च को भव्य शिव जी का बारात निकलेगा. नथेला मंदिर समिति के सदस्यों ने इस बार बाजार अतरिया के नाथेला मंदिर में विराजमान शिव जी को प्रसन्न करने के लिए यह कार्यक्रम रखा गया है.
भगवान शिव की बारात 8 मार्च को 3 बजे अवन्ति चौक से नथेला मंदिर तक निकलेगी जिसमें डीजे लाइटिंग व छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध जय महामाया बघवा जस झांकी परिवार पेण्ड्री गोबरा की लोकप्रिय प्रस्तुति होगी. इस आयोजन में आसपास के गाँव सहित पडोसी जिले के शिव भक्तगण शामिल होंगे. गौरतलब हैं कि बाजार अतरिया क्षेत्र में इस तरह का यह पहला आयोजन है जिसमें लोग एक साथ शिव की बारात में शामिल होकर अपनी भक्ति का प्रदर्शन करेंगे.

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नथेला मंदिर परिसर में त्रिशूल की स्थापना की जायेगी जिसकी तैयारी भी पूरी कर ली है. इसके आलावा बाजार अतरिया के देवनागर मोहल्ला में शिवलिंग की स्थापना होगी.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page