KCG
महाविद्यालय के छात्रों ने विदाई समारोह आयोजित की

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय के जूनियर छात्रों ने BSC फाइनल, B.COM फाइनल, BA फाइनल ईयर के सीनियर छात्रों को विदाई दी गई. कार्यक्रम की लीडरशिप वासु एवं उनकी टीम ने कि सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों से कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा किये. विदाई समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.