मनमानी : भीमपुरी पंचायत के उपसरपंच पर मनमानी की शिकायत
मनरेगा के मेट सदस्यों ने खोला मोर्चा, सीईओ से हुई शिकायत
उपसरपंच अपने परिजनों का फर्जी हाजरी भरने मेट पर बना रहा दबाव
सत्यमेव न्यूज़/बाज़ार अतरिया. समीपस्थ ग्राम पंचायत भीमपुरी कुछ न कुछ मामलों में हमेशा से सुर्खियों व विवादों में रहा है. वर्तमान में एक और मामला सामने आया है. मनरेगा में काम करने वाले 12 मेटों ने उपसरपंच पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सीईओ जनपद पंचायत खैरागढ़ को शिकायत की है कि रोजगार गारंटी के अंतर्गत चलने वाले कार्यों का निगरानी, मांग पत्र एवं मस्टररोल भरने जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का कार्य बिना किसी दबाव व ईमानदारी से करना बताया लेकिन उपसरपंच द्वारा लगातार अपने भाई, माता-पिता, पत्नी, परिवार व अपने परिचित के लोगों का फर्जी हाजरी भरवाने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है. उपसरपंच के बात न मानते हुए मेटों के द्वारा फर्जी हाजरी भरने से मना करने पर उपसरपंच के द्वारा कुछ पंच पति व सरपंच को लगातार दबाव बनाकर एक बन्द कमरे में बिना किसी पंचायत प्रस्ताव किए व बिना कोई महिला पंच केकी मौजूदगी में द्वेषपूर्ण ढंग से पंचायत के सभी मेटो को हटाकर नये मेट की नियुक्ति का विज्ञापन जारी कर दिया गया है. सरपंच को मेट ने बताया कि मुझे मेट के कार्यों से कोई आपत्ति नहीं है. पंचायत प्रस्ताव और ग्राम सभा के बगैर मेट हटाया जाना नियम विरूद्ध होना बताया गया है वहीं जनपद पंचायत खैरागढ़ के सीईओ से कहा कि मेट हटाने व नियुक्ति करने के संबंध में ग्राम सभा व ग्राम पंचायत मिटिंग कराया जाये जिसमें सभी मेट की उपस्थिति अनिवार्य हो और पुराने मेट को हटाये जाने के विषय में ग्राम सभा होने तक तत्काल नये मेट की नियुक्ति पर रोक लगाने आदेश जारी किया जाये. उक्त मौके पर दुवेश वर्मा, अनिल वर्मा, शाकेश्वर वर्मा, देवव्रत वर्मा, हीरालाल वर्मा, राजकुमार वर्मा, रामेश्वरी बाई, राजकुमार वर्मा, मिथलेश वर्मा व शशिकांत वर्मा मौजूद रहे.
बिना पंचायत प्रस्ताव मेट को हटाकर नए मेट नियुक्ति का विज्ञापन किया जारी
पंचायत में किसी भी कार्य को लेकर पंचायत प्रस्ताव व ग्राम सभा की मीटिंग रखना आवश्यक है जिसमें सर्वसम्मति से पारित कर कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित है लेकिन यहां इसके विपरीत देखने को मिल रहा है. वर्तमान में मेंट का कार्य कर रहे लोगों को हटाने के फिराक में गुपचुप तरीके से बिना पंचायत प्रस्ताव व बिना महिला पंच की मौजूदगी में नए मेंट भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है जो पंचायत अधिनियम के विरुद्ध है.
ग्राम पंचायत के मेटों के द्वारा शिकायत की गई है, नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.
सीडी दुबे, प्रभारी सीईओ जनपद पंचायत खैरागढ़
मेरे ऊपर लगाया गया आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है, यह पूरी तरह राजनीतिक षड्यंत्र है, मेट भर्ती का विज्ञापन मैंने नहीं निकाला है.
सरूप वर्मा, उपसरपंच ग्राम पंचायत भीमपुरी