भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी को जिला भाजपा कार्यालय में दी गई श्रद्धांजलि

विक्रांत के नेतृत्व में सभा का हुआ आयोजन कर कृतज्ञ भाजपाइयों ने किया नमन
अटल जी की विचारधारा और राष्ट्रहित में समर्पण सदैव रहेगा प्रेरणादायी- विक्रांत सिंह
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय पिपरिया खैरागढ़ में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे केवल एक राजनेता नहीं बल्कि सच्चे राष्ट्रभक्त और जन-जन के प्रिय नेता थे। उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्रहित, विचारधारा और समर्पण का प्रतीक है जो सदैव प्रेरणा देता रहेगा। श्रद्धांजलि सभा में भाजपा जिला अध्यक्ष बिशेसर साहू, निवर्तमान जिला अध्यक्ष घम्मन साहू, जिला पंचायत सभापति दिनेश वर्मा, मंडल भाजपा अध्यक्ष गोरेलाल वर्मा, मंडल महामंत्री ऋषि सिंह, जिला भाजयुमो अध्यक्ष आयश सिंह, युवा भाजपा नेता शशांक ताम्रकार, अनीश सिंह, मंजीत सिंह, हर्षवर्धन वर्मा, आकेश बर्मन, चंदू वर्मा, भाजपा नेत्री नीलम सिंह बैस, कीर्ति वर्मा, वंदना तांडेकर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।