
कथा वाचक की टिप्पणी को लेकर खैरागढ़ के सतनामी समाज में दुख के साथ गहरा आक्रोश भी
सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। तखतपुर में आयोजित भागवत कथा के दौरान कथा वाचक पंडित आसुतोष चैतन्य द्वारा सतनामी समाज के प्रति कथित आपत्तिजनक एवं जातिसूचक टिप्पणी किए जाने से समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में ग्राम पिपरिया निवासी देवदास सतनामी सहित अन्य ने पुलिस अधीक्षक लक्ष्य विनोद शर्मा (खैरागढ़-छुईखदान-गंडई) को आवेदन सौंपकर कथा वाचक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि भागवत कथा मंच से वाचक ने सतनामी समाज को गाय काटने वाले और मूर्ख लोग कहकर अपमानित किया जो न केवल समाज की भावना को आहत करता है बल्कि सामाजिक वैमनस्य और सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाला है। सतनामी समाज ने इसे अपनी आस्था और गरिमा पर सीधा हमला बताया है। समाज के लोगों ने कहा कि ऐसे वक्तव्य किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं हैं और प्रशासन को तत्काल सख्त कदम उठाने चाहिए। मामले के प्रकाश में आने के बाद समाज के लोग विभिन्न स्थानों पर एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपी कथा वाचक पर शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। संस्था के पदाधिकारियों में संत देवदास जोशी (संस्थापक/अध्यक्ष), संत कीर्तन कुमार (सचिव), संत ओमकार जोशी (कोषाध्यक्ष), संत बिरजू चंदेल (उपाध्यक्ष), संत धर्मेन्द्र कोसरे (सहसचिव) सहित रूपेश बघेल, खेमराज जोशी, संतोष बंआरे, राजेश कुरें, शाहीद मारकण्डे, तोरणदास डाहरे, पुणेन्द्र कुमार एवं संत कैजूदास सदस्य के रूप में शामिल रहे। समाज ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र न्याय नहीं मिला तो आंदोलन को और व्यापक स्वरूप दिया जाएगा।