भगवान गौतम बुद्ध के नाम से प्रवेश द्वार निर्माण के लिये अनुयायियों ने सौंपा ज्ञापन
महापौर को ज्ञापन सौंप कर रखी गई मांग
सत्यमेव न्यूज़ राजनांदगांव. महा कारूणिक तथागत भगवान गौतम बुद्ध के नाम से प्रवेश द्वार निर्माण के लिये अनुयायियों ने ज्ञापन सौंप अपनी मांग रखी है। जानकारी अनुसार अंबेडकर समिति के अध्यक्ष प्रतीक मेश्राम एवं संघमित्रा महिला मंडल की अध्यक्षा प्रतिमा वासनिक एवं कार्यकारिणी सदस्यो द्वारा भगवान गौतम बुद्ध के नाम पर प्रवेश द्वार पुराने स्टेट बैंक के पास निर्माण कराये जाने के संबंध मे महापौर हेमा सुदेश देशमुख के निवास में सूर्यकांत जैन के सहयोग से ज्ञापन सौंपा गया। महापौर द्वारा भगवान गौतम बुद्ध प्रवेश द्वार का यथाशीघ्र निर्माण कराये जाने के लिये आश्वस्त किया गया। बौद्ध समाज के आम्बेडकर सांस्कृतिक भवन मे में अष्टधातु से निर्मित भगवान गौतम बुद्ध की एकमात्र प्रतिमा होने के कारण विहार के नाम से भी चर्चित है। बौद्ध समाज के किसी महिला या पुरूष का निधन हो जाने के बाद मृतक-मृतिका के पार्थिव देह को आम्बेडकर सांस्कृतिक भवन (विहार) में लाकर पार्थिव देह को बुद्ध वंदना के पश्चात् पुराने स्टेट बैंक एवं इंदिरा सरोवर होते हुये लखोली स्थित मुक्तिधाम की ओर प्रस्थान करते है। उक्त प्रवेश द्वार से पार्थिव देह मृतक- मृतिका को मोक्ष की प्राप्ति होगी एैसी हमारे बौद्ध समाज की धारणा है।
महापौर को ज्ञापन सौंपने के दरम्यिान आम्बेडकर सेवा समिति एवं संघमित्रा महिला मंडल, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश गोसाई, सचिव सतीश सोनपिपरे, सह सचिव नवीन हुमने एवं कार्यकारिणी सदस्यगण संदीप ठावरे, राहुल सोनपिपरे, नंदा सहारे, देवाशीष चिमनकर, मंगल सिंह एवं आम्बेडकर सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष जितेश सिमनकर तथा वार्ड के प्रबुद्ध नागरिकगण उपस्थित रहें।