Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

ब्राईट स्पार्क एकेडमी में हुआ जूनियर ग्रेजुएशन डे का वार्षिक आयोजन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले की उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान ब्राईट स्पार्क एकेडमी में जूनियर ग्रेजुएशन डे सेरेमनी का समारोहपूर्वक आयोजन हुआ।

आयोजन में संस्था के छात्र-छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कैम्पस-2 प्रेक्षागृह (ऑडिटोरियम हॉल) में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार एवं स्वर्ण पदक सम्मान से सम्मानित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में पदस्थ विदुषी डॉ.पूर्णिमा केलकर उपस्थित रहीं।

विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवाभावी संस्था शांतिदूत के संयोजक व जिला पत्रकार संघ के संरक्षक अनुराग शांति तुरे उपस्थित थे वहीं आयोजन में ब्राईट स्पार्क एकेडमी की फाउंडर व चीफ डायरेक्टर श्रीमती दीपा वर्मा, खैरागढ़ बीएमओ डॉ.विवेक बिसेन, नीरज माईलस्टोन के प्राचार्य प्रफुल्ल चरण नायक व संस्था की डायरेक्टर हरप्रीत कौर सूरी विशेषतौर पर उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण व विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया तदोपरांत विदुषी डॉ.केलकर व अनुराग शांति तुरे को स्मृति चिन्ह भेंट कर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।

ज्ञात हो कि ब्राईट स्पार्क एकेडमी द्वारा प्रति वर्ष संस्था में अध्ययनरत पीपी-2 के बच्चों को क्लास में प्रमोट करने के उद्देश्य से जुनियर ग्रेजुएशन डे सेरेमनी का प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है। आयोजन में पीपी-2 की छात्राओं द्वारा ऑल-इज-वेल गीत पर नृत्य की मनोरम प्रस्तुति दी गई तदोपरांत छात्रा दर्शिता कश्यप ने अपनी सुमधुर आवाज में शास्त्रीय गायन प्रस्तुत करते हुये मां दुर्गा को समर्पित दुर्गा स्तुति की प्रस्तुति दी। पीपी-2 की छात्रा सानवी व छात्र प्रियाक्ष ने धारा प्रवाह भाषण प्रस्तुत कर संस्था की शिक्षिकाओं व गतिविधियों की जानकारी दी। पीपी-2 के छात्रों द्वारा पापा कहते हैं गीत पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। समारोह को संबोधित करते हुये विदुषी डॉ.पूर्णिमा केलकर ने संस्कृत की ज्ञानवर्धक सुक्तियों के द्वारा छात्रों व अभिभावकों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि ब्राइट स्पार्क संस्था अपने नाम के अनुरूप बहुत ही सार्थक काम कर रही है। उन्होंने आत्म दीपो भवः की अवधारणा को मंच पर सार्थक करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र अपने आप में एक दीपक की तरह होता है जो स्वयं प्रकाशित होकर सभी को आलोकित करने की क्षमता रखता है, आवश्यकता केवल उन्हें सही मार्गदर्शन की होती है।

संसार में एक पिता और गुरु ही है जो अपनी संतान और शिष्य से पराजित होना चाहते हैं वहीं उन्होंने ईश्वर बात और नृत्य कला पर सुंदर आख्यान देते हुए छात्रों को निराशा से दूर रहकर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। समारोह को संबोधित करते हुये अनुराग शांति तुरे ने अंग्रेजी की प्रसिद्ध कवयित्री मैरी हॉविट की 1829 में प्रकाशित रचना “द स्पाइडर एंड द फ्लाई” का वाचन करते हुये वर्तमान शिक्षण व्यवस्था में सुधार की गुंजाईशों पर अपने विचार रखे वहीं अपनी स्वरचित रचना “कभी महकता हुआ फूल, कभी चमकते हुये सितारे बच्चे” की प्रस्तुति के साथ वर्तमान परिवेश में छात्रों को बोझ मुक्त शिक्षण व्यवस्था एवं अभिभावकों को छात्रहित में प्रेरक कार्यों के लिये प्रोत्साहित किया। संस्था की फाउंडर दीपा वर्मा ने संस्थान की उत्कृष्ट गतिविधियों पर प्रकाश डाला वहीं संस्था की डायरेक्टर हरप्रीत कौर सूरी ने ब्राईट स्पार्क की वार्षित गतिविधियों के साथ संस्थान में छात्रों के चहुमुखी शैक्षणिक गतिविधियों के साथ उनके विकास पर सारगर्भित जानकारी देते हुये संस्थान की सभी शिक्षिकाओं के कार्यों की प्रशंसा की। समापन अवसर पर प्रमोट हुये छात्रों को ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया व इस अवसर पर छात्रों ने थैंक्यू सांग पर अपनी शानदान नृत्य प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध किया। समारोह के सफल संचालन में डायरेक्टर हरप्रीत कौर सूरी, एचओडी अमिता श्रीवास्तव व एकता यादव सहित संस्थान की शिक्षिकाओं की सराहनीय भूमिका रही।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page