Advertisement
KCG

बोर्ड परीक्षा परिणामों की समीक्षा के लिये कलेक्टर ने ली शासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले में शासकीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार और बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की समीक्षा के उद्देश्य से कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने समस्त शासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक ली। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी लाल जी द्विवेदी एवं दोनों विकासखंडों के शिक्षा अधिकारी भी उपस्थित रहे।बैठक की शुरुआत में कलेक्टर ने विकासखंडवार एक-एक शाला के परीक्षा परिणामों की जानकारी ली। जिन शालाओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा उनके प्राचार्यों को मंच पर आमंत्रित कर उनके अनुभव साझा करवाए गये। इन प्राचार्यों ने विद्यार्थियों के साथ संवाद, नियमित मूल्यांकन, अभिभावक संपर्क व नवाचार जैसे उपायों को सफलता का प्रमुख कारण बताया। वहीं जिन शालाओं में परीक्षा परिणाम में गिरावट दर्ज की गई उन प्राचार्यों से कारण पूछे गये एवं सुधारात्मक रणनीति पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि कमजोर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों में त्वरित सुधार की आवश्यकता है जिससे आगामी परीक्षाओं में बेहतर परिणाम सुनिश्चित हो सकें। बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने विकासखंडों के प्राचार्यों के साथ बैठक लेकर वार्षिक शैक्षणिक कार्य योजना तैयार करें। इस के लिये एक सप्ताह की समय-सीमा तय की गई है। तैयार कार्य योजनाओं का प्रस्तुतीकरण आगामी बैठक में किया जाएगा जो 21 जून को कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय संचालन की गुणवत्ता, समयबद्ध शिक्षण, शिक्षकों की सक्रियता और विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कर ही परिणामों में उल्लेखनीय सुधार लाया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों व प्राचार्यों को विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिये प्रेरित किया और कहा कि शिक्षा ही समाज के विकास की आधारशिला है। सभी को मिलकर इस दिशा में समर्पित प्रयास करने होंगे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page