बैहाटोला में जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. ग्राम बैहाटोला में जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधीश चन्द्रकांत वर्मा उपस्थित थे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डोंगरगढ़ विधायक श्रीमती हर्षिता बघेल, जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिपं सभापति घम्मन साहू, सरपंच राधेलाल ऊके, शासकिय हाईस्कूल के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा, माध्यमिक स्कूल के अध्यक्ष रामकुमार, प्राथमिक शाला अध्यक्ष शैलेष पांडेय व समिति अध्यक्ष उमेंद्र ऊके उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में माध्यमिक व प्राथमिक शाला को चार जोन में विभाजित कर क्रीड़ा प्रतियोगिता कराया गया जहां विजयी प्रतिभागियों द्वारा जिला स्तर पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने जीवन में खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुये बच्चों को प्रोत्साहित किया वही जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने समापन समारोह में विजयी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए अपना अनुभव साझा करते हुए आगे बढ़ने की सीख दी। प्रतियोगिता में खो-खो बालक में प्रथम स्थान माध्यमिक शाला बैहाटोला रहा वहीं बालिका योगा में माध्यमिक शाला की उर्वशी व साथी ने जीत दर्ज की। रिलेरेस बालक में दूसरा स्थान खिलेश्वर व साथी माध्यमिक शाला विजयी रहे तथा 100 मीटर में प्रथम भारती रहीं। बालिका खो-खो के विजेता प्राथमिक शाला बैहाटोला रहे। इस अवसर पर डीईओ लालजी द्विवेदी, बीईओ खैरागढ़ सुश्री नीलम राजपूत व बीईओ छुईखदान रमेन्द्र कुमार डड़सेना, खैरागढ़ बीआरसी सुजीत चौहान व छुईखदान बीआरसी दुष्यंत कुमार शर्मा सहित शिरीष पांडेय उपस्थित रहे।