Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

बाकर कट्टा के कांशीबाहरा में सर्चिंग टीम को मिला 11 किलो का टिफिन बम

नक्सली मंसूबों को पुलिस के जवानों ने किया नाकाम

पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की नीयत से पुल के नीचे छिपाकर रखा गया था बम

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिले के बकरकट्टा थाना अंतर्गत ग्राम कांशीबाहरा से लक्ष्णाझिरिया मार्ग में पुल के नीचे नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए 11 किलो के टिफिन बम को बरामद किया गया है. जानकारी अनुसार जिले के सरहदी इलाके में टाडा दलम एवं विस्तार प्लाटून नंबर-2 के प्रतिबंधित सशस्त्र माओवादी नक्सलियों की लगातार सक्रियता बनी हुई है, दूसरी ओर निर्मित शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला पुलिस बल व केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ लगातार नक्सली गतिविधियों को ध्वस्त करने का काम कर रही है. इसी अभियान के तहत नक्सली गतिविधियों की रोकथाम के लिए सर्चिंग में निकली पुलिस टीम को बकरकट्टा के जंगल में 11 किलोग्राम का घातक टिफिन मिला हैं, जिस टीम ने बरामद कर लिया है. आईजी राजनांदगांव रेंज राहुल भगत व एसपी अंकिता शर्मा द्वारा जिले में गठित विशेष एंटी नक्सल ऑपरेशन टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में यह सफलता प्राप्त की है. बकरकट्टा टीआई कोमल सिंह नेताम के साथ अ-समवाय 40 बीएन आईटीबापी, एफ-कॉय 131 बीएन, बीएसएफ व बीडीएस टीम कांशीटोला के पास सर्चिंग कर रही थी तभी पक्की सड़क पर बने पुल के नीचे बीडीएस टीम ने शक के आधार पर चेक किया तो आईआईडी होने की संभावना के बाद एसपी अंकिता शर्मा को दूरभाष पर सूचना दी गई, इसके बाद एसपी सुश्री शर्मा गंडई एसडीओपी प्रशांत खंडे के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और उनकी मौजूदगी में सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखकर सावधानीपूर्वक मिट्टी को खोदने पर एक स्टील ड्रम के अंदर एक नग बम लगभग 11 किलो ग्राम के साथ मिला. नक्सलियों ने पुलिस के जवानों को जान से मारने की नीयत से विस्फोटक पदार्थ टिफिन बम में लगाकर रखा था, लेकिन टीम की सूझबूझ व तत्परता से नक्सली मंसूबे नाकाम हुए. विस्फोटक जप्त करने के बाद टाडा दलम के अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है. विस्फोटक बरामद करने के बाद विधानसभा चुनाव को लेकर अभियान और तेज कर दिया गया है. अभियान में बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट वीरेंद्र कुमार, आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेंट संतोष सिंह, केसरी जिले के नक्सली सेल से एएसआई मुक्तेश्वर पुरी गोस्वामी, आरक्षक राकेश साहू, गंगा वर्मा व बीडीएस टीम प्रभारी अनिरुद्ध पटेल व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page