बीएएमएस में दाखिला दिलाने छात्र से 5.50 लाख रूपये की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शिकायत के दूसरे दिन ही पुलिस ने आरोपी को कर लिया गिरफ्तार
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. बीएएमएस में दाखिला दिलाने के नाम पर छात्र से 5 लाख 50 हजार रूपये की ठगी करने वाले आरोपी एजुकेशन हब संचालक को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार 29 मार्च को प्रार्थी पंकज वर्मा पिता मनोज कुमार वर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी कटंगीखुर्द थाना खैरागढ़ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अजय पाण्डेय का ऐजुकेशन हब के नाम से फस्ट फ्लोर इलहाबाद बैंक के पास सम्राट नगक पुष्पक नगर भिलाई में इंटर्लन हल के नाम से संस्था है. अजय पाण्डेय के द्वारा बीएएमएस (बैचलर ऑफ मेडिसिन एवं बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक) में प्रवेश दिलाने का झांसा देकर 21 अक्टूबर 2021 को रजिस्ट्रेशन के लिये 50 हजार रूपये जमा करने कहा जिसे दो-तीन बाद एटीएम से निकाल कर आरोपी को दे दिया जिसका रसिद भी आरोपी ने दिया है. इसके पश्चात डोनेशन फीस के के नाम पर 2 नवंबर 2021 को 2 लाख उसके बाद 3 लाख, इस तरह कुल 5 लाख रूपये आरोपी को दे दिया जिसका रसिद भी दिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने उक्त राशि से अपने गृह ग्राम कटंगीकला में अपने पिता का जमीन क्रय कर लिया है. छात्र ने अजय पाण्डेय से बीएएमएस में भर्ती नहीं दिलाने के संबंध पर कई बार मौखिक रूप चर्चा की लेकिन आरोपी ने अभी सीट खाली नहीं होने का बहाना बनाकर कुछ दिन और इंतजार करने कहा. बीएएमएस दाखिला की तिथि निकल जाने पर छात्र ने दिये हुये 5 लाख 50 हजार रूपये को वापस मांगा जिसके बाद अजय पाण्डेय ने उसे माँ-बहन की गंदी गंदी गाली गलौज किया.
वर्तमान में आरोपी ने अपनी संस्था बंद कर दिया है और उक्त राशि को आज तक वापस नहीं किया है. आरोपी ने रूपये के साथ ही छात्र के ओरिजन अंकसूची 10वीं, 12वीं एवं जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र को अपने पास रखा हुआ है जिसके कारण छात्र अन्य किसी परिक्षा में बैठ नहीं पा रहा है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 294 कायम कर विवेचना में लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंकिता शर्मा व एएसपी नेहा पाण्डेय से निर्देश प्राप्त कर एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास ने टीम गठित की और आरोपी के खोजबीन के लिये रवाना किया. मौके पर दबिश देकर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुये आरोपी अजय पाण्डेय को हिरासत में लिया गया जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेज दिया है. उक्त कार्यवाही में थाना खैरागढ़ स्टाफ उनि शक्ति सिंह, सउनि बिरेन्द्र चंद्राकर, कोमल मिंज, प्रआर गिरीश निषाद, आरक्षक लक्ष्मण साहू व मआर राधिका साहू की अहम भूमिका रही.