बिना लाइसेंस के हैदराबाद की कंपनी का धान बेचते लांजी निवासी युवक पकड़ाया
ग्रामीणों की शिकायत पर कृषि विभाग ने की आधी-अधूरी कार्रवाई
युवक के कब्जे से 90 किलो ग्राम धान किया गया जप्त
लगभग 3 लाख नगद और कुछ रासायनिक उर्वरक को बिना कार्यवाही छोड़ा गया
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. बिना लाइसेंस के हैदराबाद तेलंगाना की कंपनी का धान बेचते मध्यप्रदेश के लांजी में निवासी करने वाले युवक को ग्रामीणों की शिकायत के बाद पकड़ा गया हैं। लेकिन बताया जा रहा हैं कि ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी कृषि विभाग ने आधी-अधूरी कार्रवाई की हैं। दरअसल युवक के कब्जे से 90 किलो ग्राम धान ही जप्त किया गया हैं लेकिन आरोपी युवक के पास लगभग 3 लाख नगद और कुछ रासायनिक उर्वरक भी मौजूद था जिसे कृषि विभाग के अधिकारियों ने बिना कार्यवाही के ही छोड़ दिया हैं। जानकारी अनुसार रविवार की देर शाम ग्राम बेंद्रीडीह (पांडादाह) में कुछ ग्रामीणों ने कृषि विभाग में शिकायत दर्ज कराई कि बिना लाइसेंस के एक युवक लंबे समय से रासायनिक खाद व धान का बीज बेच रहा है इसके बाद कृषि विभाग के एसडीओ वीरेंद्र डहरिया मौके पर पहुंचे और जांच कार्रवाई शुरू की। लांजी (म.प्र.) निवासी तामेश्वर टेमरे जो हैदराबाद तेलंगाना की मल्टी फैक्टर ऑर्गेनाइजेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का बीज और खाद बिना किसी वैध लाइसेंस के अवैधानिक तरीके से बेच रहा था।
केवल 90 किलो धान की हुई जप्ती, 3 लाख से अधिक नगद राशि और अवैध उर्वरक नहीं किया जप्त
पूरे मामले में ग्रामीणों ने बताया कि बिना लाइसेंस के आवत तरीके से बीज व रासायनिक उर्वरक बेचने वाले युवक के पास से केवल 90 किलो धान का बीज जप्त किया गया जबकि उसके पास कुछ अवैध रासायनिक उर्वरक और लगभग 3 लाख रूपये की नगद राशि बरामद हुई थी। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीणों के कहने पर ही केवल धान बीज को जप्त कर कार्रवाई की गई लेकिन जानकार बताते हैं कि पूरे मामले में पुलिस को सूचना देकर नगद राशि की भी जप्ती बनाई जानी थी क्योंकि आरोपी युवक लगभग 10 टन से अधिक बीज और बड़े पैमाने पर रासायनिक उर्वरक अवैध तरीके से बेच चुका हैं और बिक्री की गई बीज और खाद की नगदी रकम सहित पूरे अवैध कारोबार से संबंधित लेखा-जोखा का दस्तावेज एक रजिस्टर के साथ भी मिला था लेकिन कृषि विभाग द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पूर्व सरपंच की शह पर चल रहा था अवैध कारोबार
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम बेंद्रीडीह में खाद बीज बेचने वाला युवक विनोद साहू नामक व्यक्ति के घर में किराए से रहता था और गांव के पूर्व सरपंच सतेंद्र साहू की शह पर ही यह पूरा अवैध कारोबार लांजी का युवक व उसका एक सहयोगी चला रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि पांडादाह-बेंद्रीडीह सहित आरोपी युवक तामेश्वर टेमरे अपने एक सहयोगी के साथ गातापार जंगल, मुढ़ीपार, गाड़ाघाट चौक, दल्ली सहित आसपास के इलाके के 30 से 40 गांव में लंबे समय से यह गोरखधंधा चल रहा था।
बीज निपेक्षण आदेश 03/1 के तहत कार्यवाही की गई हैं। युवक के पास नगदी राशि सहित कुछ रासायनिक उर्वरक भी थे। बहुत से ग्रामीण बीज बेचने वाले आरोपी युवक के पक्ष में थे, मैंने अपने उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना दी थी।
वीरेंद्र डहरिया, एसडीओ कृषि खैरागढ़