बिजली बिल हाफ योजना बंद करना भाजपा सरकार का जनविरोधी निर्णय

कांग्रेस नेता उत्तम जंघेल का साय सरकार पर हमला
भाजपा सरकार ने “जनता को दिया तीसरा बड़ा झटका”
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़ प्रदेश में बिजली बिल हाफ योजना को बंद करने के भाजपा सरकार के निर्णय पर क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं सेना के सेवानिवृत्त जवान उत्तम जंघेल ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार पूरी तरह किसान और जनविरोधी हो चुकी है। श्री जंघेल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में प्रदेश की जनता को तीसरा बड़ा झटका दिया है। पहले खाद का कृत्रिम संकट पैदा कर किसानों की जेब पर डाका डाला, फिर 5 डिसमिल से कम भूमि की रजिस्ट्री पर अनावश्यक रोक लगाई और अब बिजली बिल हाफ योजना को समाप्त कर गरीब, मजदूर, मध्यवर्गीय व आम जनता को सीधा नुकसान पहुँचाया है।
उन्होंने कहा कि इन जनविरोधी नीतियों से प्रदेश की जनता त्रस्त है और अब समय आ गया है कि “बीजेपी भगाओ, छत्तीसगढ़ बचाओ” का नारा बुलंद किया जाए।