Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
KCG

बलरामपुर जिले में तिहरे हत्याकांड को लेकर सेन समाज ने सौंपा ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. बलरामपुर जिले के दहेजवार ग्राम में हुये तिहरे हत्याकांड पर कार्रवाई की माँग को लेकर सेन समाज ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री व राज्यपाल के नाम खैरागढ़ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। समाज के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपने के दौरान मीडिया से संवाद करते हुये बताया कि बलरामपुर जिले वर्षा, के दहेजवार (कंचनपुर) ग्राम में हुये तिहरे वन, हत्याकांड के रूप में एक जघन्य अपराध हुआ, और जिसमें नर कंकाल को पुलिस ने बरामद किया है। तीनों नर कंकाल हमारे समाज के थे। कुसुमी थाने में लगातार शिकायत किये जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है। पुलिस द्वारा द्वारा यथा समय कार्रवाई की गई होती तो इस हत्याकांड को रोका जा सकता था, इस जघन्य हत्याकांड से हमारे सर्व नाई सेन समाज के लोग अत्यंत दुखी और आक्रोशित हैं। मृतक परिवार को दो करोड़ रुपए राशि का मुआवजा शासन द्वारा दिया जाये। मृतकों के परिवारजन से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाये। परिवार के 15 वर्षीय बच्ची मधु ठाकुर की पढ़ाई का संपूर्ण खर्च शासन द्वारा वाहन किया जाए। ज्ञापन देने वालों में सेन समाज जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सेन, संरक्षक हिरालाल, कामता सेन, किर्तन सेन, समाज के मिडिया प्रभारी मनोहर सेन, निक्कू श्रीवास उपस्थित रहे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page